logo-image

मणिपुर: पीएम मोदी आज करेंगे 105वीं इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर दौरे पर मणिपुर विश्वविद्यालय में 105वीं भारतीय विज्ञान सम्मेलन (इंडियन साइंस कांग्रेस) का उद्घाटन करेंगे।

Updated on: 16 Mar 2018, 07:48 AM

New Delhi:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर दौरे पर मणिपुर विश्वविद्यालय में 105वीं भारतीय विज्ञान सम्मेलन (इंडियन साइंस कांग्रेस) का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी आज इंफाल के पश्चिमी जिले मे मैरीकॉम बॉक्सिंग एकेडमी में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम लुवांगशांगबाम स्थित लुवांगपोकपा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भी जाएंगे।

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में इंडियन साइंस कांग्रेस के आयोजन के बारे में बताते हुए विवि के कुलपति प्रो आद्य प्रसाद पांडे ने कहा कि राज्य में साइंस कांग्रेस का आयोजन पहली बार होगा।

और पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने मजीठिया से मांगी माफी, पंजाब नेताओं और विश्वास ने उठाए सवाल

इस आयोजन में देश-विदेश के वैज्ञानिक, विद्वान और कॉरपोरेट अधिकारियों सहित करीब 5 हजार प्रतिनिधि शरीक होंगे।

वीसी ने बताया कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रो मोहम्मद यूनुस, प्रो हीरोशी अमानों और दलाई लामा भी कार्यक्रम में शरीक होंगे।

और पढ़ें: यूपी उपचुनाव नतीजों पर बोले आदित्यनाथ- सबक लेंगे, संभलेंगे और 2019 जीतेंगे