logo-image

Petrol Diesel Prices: दिवाली से पहले मिला बड़ा तोहफा! इन शहरों में सस्ते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

दिवाली पर आपकी जेब का भार कम होगा, दरअसल दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. चलिए जानते हैं देश के किस हिस्से में क्या रेट चल रहा है.

Updated on: 11 Nov 2023, 09:49 AM

नई दिल्ली:

दिवाली से ठीक एक दिन पहले देशवासियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें में बड़ा बदलाव देखा गया है. दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रही क्रूड की कीमतों में गिरावट के बीच, पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतें सामने आई है. जहां देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. चेन्नई से लेकर छत्तीसगढ़ और नोएडा तक, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तबदीली देखी गई है, जिससे इस दिवाली देशवासियों के जेब थोड़ी भरे रहने की उम्मीद है. ऐसे में चलिए जानें, देश के 4 महानगरों में क्या चल रहा पेट्रोल-डीजल का रेट...

मालूम हो कि, जहां एक तरफ ट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट के बाद चैन्नई में पेट्रोल 0.14 पैसे और डीजल 0.13 पैसे सस्ता हुआ है, तो वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 0.47 पैसे प्रति लीटर गिरावट आई है. जबकि कई हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिरता बरकरार है.


यहां हैं देश के 4 महानगरों के पेट्रोल-डीजल के दाम...

1. दिल्ली

दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

2. मुंबई

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. 

3. चेन्नई

चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

4. कोलकाता

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.


इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम...

1. नोएडा

नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

2. गाजियाबाद

गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

3. पटना 
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढे़ं: Diwali Special: दिवाली और छठ पर ये ट्रेनें बनी यात्रियों के लिए मददगार, मिल रहा कंफर्म टिकट, देखें लिस्ट

यूं खुद से पता करें हर रोज का दाम...

अगर आप रोज के पेट्रोल-डीजल के दाम जानना चाहते हैं, तो आप SMS के जरिए भी इस जानकारी को हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजना होगा, जिसके बाद आपको पेट्रोल-डीजल की नई अपडेट फौरन आपके फोन पर मिल जाएगी. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.