logo-image

विपक्ष को वित्तमंत्री का करारा जवाब, कहा- हमारी पार्टी में हर कोई 'सबला'

आज यानी सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र का का 11वां दिन है. तो आज संसद में हैदरबाद रेप और हत्या वाला मामला उठ सकता है. इसके साथ कई अहम बिलों पर भी चर्चा हो सकता है.

Updated on: 02 Dec 2019, 06:09 PM

नई दिल्ली:

आज यानी सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र का का 11वां दिन है. तो आज संसद में हैदरबाद रेप और हत्या वाला मामला उठ सकता है. इसके साथ कई अहम बिलों पर भी चर्चा हो सकता है.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

विपक्ष पर हमला बोलते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा हमारी पार्टी पार्टी में कोई 'निर्बला' नहीं है सभी सबला हैं.

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

यूपीए ने बीएसएनएल को 4G खरीदने के लिए हरी झंडी नही दी थी- निर्मला सीतारमण

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

मुझे बताया गया है कि मैं सबसे खराब वित्त मंत्री हूं, वे मेरा कार्यकाल खत्म होने का इंतजार भी नहीं कर रहे हैं: निर्मला सीतारमण

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

लोन के तौर पर 2.52 लाख करोड़ दिया गया, न्यू टर्म लोन 60 फीसदी तक हो चुका है - निर्मलासीतारमण

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

देश मे 400 जगहों पर जाकर लोगों तक पैसा पहुंचाने का काम हमने किया है- निर्मलासीतारमण

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

बीएसएनएल ने 4G स्पेक्ट्रम खरीद के लिए किसी तरह की कीमत नहीं दी है- निर्मला सीतारमण

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

कॉरपोरेट टैक्स में कमी से बढ़ा है निवेश: निर्मला सीतारमण 

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

प्रत्यक्ष कर संग्रह में कोई कमी नहीं आई है- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार ऐसी है कि वो सबकी सुनती है. चाहे सरकार की आलोचना हो चाहे कोई जानकारी : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

 निर्मला सीतारमण ने लोकसभा कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

आपके लिए सम्मान तो है, लेकिन कभी-कभी सोचता हूं कि आपको निर्मला सीतारमण की जगह निर्बला सीतारमण कहना ठीक होगा कि नहीं. आप मंत्री  पद पे तो हैं, लेकिन जो आपके मन में है वो कह भी पाती हैं या नहीं: अधीर रंजन चौधरी 


 


 


calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

ने सदन की कार्यवाही स्थगित

हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 2.15 तक स्थगित कर दी.

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी के हमले का दिया जवाब

अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी के हमले का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी सांसदों को पहले संदर्भ को समझना चाहिए. बिना समझे हमला करना सही नहीं है. 

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

मोदी और शाह को घुसपैठिया कहने पर लोकसभा में हंगामा

NRC के बहाने अधीर रंजन चौधरी के आडवाणी, मोदी और शाह को घुसपैठिया कहने पर लोकसभा में हंगामा. सत्ता पक्ष की मांग कि पीएम के खिलाफ वह इस बयान पर माफी मांगे.

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को मिले भारत रत्न - कांग्रेस

कांग्रेस के मनीष तिवारी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भारत रत्न देने की मांग करते हुए तीनों को औपचारिक रूप से शहीद-ए-आजम का दर्जा देने की मांग की और साथ ही चंडीगढ़ स्थित मोहाली हवाई अड्डे को शहीद भगत सिंह का नाम देने की मांग की.

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

केवीएस को अलग से कोई धन आवंटित नहीं किया गया- रमेश पोखरियाल

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, 'केंद्र सरकार केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) को राज्यवार धनराशि आवंटित नहीं करती है. बुनियादी ढांचे के विकास के उद्देश्य से केवीएस को अलग से कोई धन आवंटित नहीं किया गया है.'



calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

रेप के आरोपियों की लिंचिंग करवानी चाहिए- जया बच्चन

संसद में जया बच्चन ने कहा कि रेप के आरोपियों को पब्लिक में लाकर उनकी लिंचिंग करवानी चाहिए.



calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

भारत की संसद ऐसी घटनाओं को लेकर हमेशा चिंतित - लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'भारत की संसद ऐसी घटनाओं को लेकर हमेशा चिंतित रही है और सरकार ने भी इस विषय पर कठोर कार्रवाई हो ऐसा सदन को अवगत कराया है. हम ऐसे अपराध की एक स्वर से निंदा करते हैं. इस पर चर्चा करने के लिए सारा सदन सहमत है. देश के किसी राज्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, हम ऐसी अपेक्षा करते हैं.

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

स कानून को बनाने की सहमति बनेगी हम उसे बनाने के लिए तैयार हैं- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा- सदन में चर्चा पर हमें आपत्ति नहीं होगी. आरोपियों के खिलाफ कड़ा प्रावधान करना होगा, सरकार ऐसा करने के लिए तैयार है. मेरे पास शब्द नहीं है कि कैसे मैं इस घटना की निंदा करूं. फैसला आप पर(लोकसभा अध्यक्ष पर) छोड़ता हूं, जिस कानून को बनाने की सहमति बनेगी हम उसे बनाने के लिए तैयार हैं.



calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

हैदराबाद मामले में आरोपियों को मिले कड़ी सजा- राजनाथ सिंह,

हैदराबाद की जो घटना घटित हुई है, इससे बड़ा कोई अमानवीय कृत्य नहीं है. सारा देश इससे शर्मसार हुआ है, सभी आहत हुए हैं। सदन में सबने अपेक्षा की है कि सभी आरोपियों को कठोर से कठोर सजा होनी चाहिए. राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री



calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

हैदराबाद की घटना ने देश को शर्मसार किया- अनुप्रिया पटेल

मैं हैदराबाद में हुई बर्बरता की घोर निंदा करती हूं. इस घटना ने देश को शर्मसार किया है. राज्य सरकार का रवैया दुखद रहा. देश में बार-बार ऐसी घटनाएं होती हैं और सदन इस पर चर्चा करता है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित होती है: अनुप्रिया पटेल, अपना दल

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

जल्द हो फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना- कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सांसद यूकेएन रेड्डी ने कहा- उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में एक महिला चिकित्सक का अपहरण कर, गैंगरेप कर उसकी हत्या कर जला दिया गया. घटना का एक कारण शराब की अंधाधुंध बिक्री भी है. हमारा अनुरोध है कि एक फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जाए और आरोपी को फांसी की सजा दी जाए.



calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

PMC के ग्राहक अब निकाल सकेंगे पूरा बैलेंस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा-  इस बैंक(PMC) के लगभग 78% जमाकर्ताओं को अब अपना पूरा अकाउंट बैलेंस निकालने की अनुमति है.



calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

'रेप जैसी वारदातों का सामना करने के लिए किसी नए कानून की जरूरत नहीं - वेंकैया नायडू

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा, 'रेप जैसी वारदातों का सामना करने के लिए किसी नए कानून की जरूरत नहीं है बल्कि राजनीतिक इच्छाशक्ति और प्रशासनिक कौशल की आवश्यकता है. रेप जैसी सामाजिक बुराई का सामना करने के लिए मानसिक स्तर पर बदलाव की आवश्यकता है.'



calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

बढ़ते रेप केस पर सरकार दें जवाब- जया बच्चन

राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा, 'पता नहीं कि हम कितनी बार इस पर चर्चा करते हैं. हैदराबाद हुआ, निर्भया हुआ, कठुआ हुआ. मुझे लगता है कि सरकार से इस पर सवाल पूछा जाना चाहिए और उन्हें इस पर बराबर जवाब देना चाहिए'



calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

हैदराबाद मुद्दे पर भावुक हुई AIADMK सांसद

AIADMK सांसद विजिला सत्यानंत हैदराबाद में युवती से दरिंदगी की घटना पर भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर 31दिसंबर से पहले चारों दोषियों को फांसी दे देनी चाहिए.



calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

हैदराबाद की घटना पर संसद भी चिंतित- स्पीकर ओम बिरला

लोकसभा में हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए जखन्य अपराध का मुद्दा उठाया गया. स्पीकर ओम बिरला ने कहा- देश में जो घटनाएं घट रही है उसपर संसद भी चिंतित है. मैं इस पर प्रश्नकाल के बाद चर्चा की अनुमति देता हूं.



calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

राज्यसभा में हैदराबाद गैंगरेप का मुद्दा उठा

राज्यसभा में कांग्रेस सासंद गुलाम नबी आजाद ने हैदराबाद गैंगरेप का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

प्राइवेट हॉस्पिटल में महंगी इलाज पर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस

बीजेपी सांसद संपतिया उइके ने राज्यसभा में 'प्राइवेट हॉस्पिटल में महंगी इलाज' पर शून्यकाल नोटिस दिया.



calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

बीजेपी की संसदीय दल की

कल संसद भवन में होगी बीजेपी की संसदीय दल की बैठक.



calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

प्याज और दालों की कीमत में तेजी को लेकर CPI सांसद ने दिया नोटिस

सीपीआई (CPI) सांसद बिनॉय विस्वम ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में 'सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस' दिया. उन्होंने ये नोटिस जरूरी चीजें जैसे प्याज और दालों की कीमत में तेजी को लेकर दिया है.



calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के लिए BJP सांसद का शून्यकाल नोटिस

बीजेपी के सांसद प्रभात झा ने राज्यसभा में 'महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के लिए खासतौर से हैदराबाद की घटना' को लेकर शून्यकाल नोटिस दिया.