logo-image

सुकमा के बाद झारखंड में नक्सली हमला, तीन CRPF जवान घायल

झारखंड के डाल्टनगंज में केंद्रीय सुरक्षा बलों (सीआरपीएफ) की टुकड़ी पर नक्सलियों ने हमला किया है। नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के तीन जवानों के घायल होने की खबर है।

Updated on: 24 Apr 2017, 09:35 PM

highlights

  • झारखंड के डाल्टनगंज में केंद्रीय सुरक्षा बलों (सीआरपीएफ) की टुकड़ी पर नक्सलियों ने हमला किया है
  • नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के तीन जवानों के घायल होने की खबर है

New Delhi:

झारखंड के डाल्टनगंज में केंद्रीय सुरक्षा बलों (सीआरपीएफ) की टुकड़ी पर नक्सलियों ने हमला किया है। नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के तीन जवानों के घायल होने की खबर है।

इससे पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान मारे जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ (केंद्रीय सुरक्षा बल) के 25 जवान शहीद हो गए हैं। सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया, 'नक्सलियों के हमले में 25 जवान मारे गए हैं।'

और पढ़ें: सुकमा नक्सली हमले में 25 जवान शहीद, पीएम ने कहा जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी (PHOTOS)

सुकमा हमले को लेकर गृह मंत्रालय में आपात बैठक जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं प्रधानमंत्री ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

और पढ़ें: छत्तीसगढ़: सुकमा के नक्सली हमले में CRPF के 25 जवान शहीद, पीएम ने कहा व्यर्थ नहीं जाएगी जवानों की शहादत, गृह मंत्रालय में आपात बैठक जारी