logo-image

HOWDY MODI: पीएम मोदी को 'की ऑफ ह्यूस्टन' देकर सम्मानित किया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में 'की ऑफ ह्यूस्टन' देकर सम्मानित किया गया.

Updated on: 23 Sep 2019, 06:14 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में की ऑफ ह्यूस्टन देकर सम्मानित किया गया. एनआरजी स्टेडिम में जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे तो हर तरफ मोदी-मोदी और वंदे मातरम के नारे लगने लगे. मंच पर पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने झुकर सभी का अभिनंदन किया. इसके बाद अमेरिकी सीनेटर से हाथ मिलाया.

इस दौरान अमेरिकी प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में कहा कि भारत हमारे प्रमुख रक्षा भागीदार के रूप में साथ है. अमेरिका भारत को एक भरोसेमंद दोस्त के रूप में देखता है.

इसे भी पढ़ें:पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के जवाब में कहा- आप से मिलने को उत्सुक हूं

उन्होंने कहा कि अमेरिका में रह रहे भारतीय की वजह से दोनों देशों में संबंध बहुत अच्छे हो गए हैं. भारत के लोगों ने अमेरिका में बड़ा योगदान दिया है. भारत तेजी से विकास कर रहा है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.