logo-image

पेट्रोल के दामों में आई कमी, डीजल रहा स्थिर, जानें क्या है आज तेल की कीमतें

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 69.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 63.83 रुपये प्रति लीटर की दर से बेची जारी रही है.

Updated on: 25 Dec 2018, 11:17 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल के दाम में मंगलावार को लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई, जबकि डीजल की कीमतों में लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद स्थिरता बनी रही. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.79 रुपये, 71.89 रुपये, 75.41 रुपये और 72.41 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. चारों महानगरों डीजल के दाम क्रमश: 63.83 रुपये, 65.59 रुपये, 66.79 रुपये और 67.38 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर कटौती की.

बता दें कि तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 21 पैसे प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में 20 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली, और कोलकाता मे 18 पैसे, जबकि मुंबई में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर कटौती की गई थी.

और पढ़ें: भारत तेल कूटनीति मामले में पीएम मोदी के कारण विश्व में बना है प्रभावशाली : धर्मेंद्र प्रधान

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट जारी है. दिल्ली में पेट्रोल 5 जनवरी के बाद से सबसे निचले स्तर पर है. 5 जनवरी 2018 को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 69.99 रुपये, 72.74 रुपये, 77.89 रुपये और 72.55 रुपये प्रति लीटर था. वहीं, एक जनवरी को चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव क्रमश: 69.97 रुपये, 72.72 रुपये, 77.87 रुपये और 72.53 रुपये प्रति लीटर था.