logo-image

अग्नि 5 का हुआ सफल परीक्षण, जानिए इस मिसाइल की पांच ख़ास बातें

17 मीटर लंबे और और 2 मिनट चौड़े इस मिसाइल का परिक्षण पिछले चार सालों से किया जा रहा है।

Updated on: 26 Dec 2016, 05:13 PM

New Delhi:

पूरी तरह से देश में विकसित किये गए अग्नि 5 मिसाइल का सोमवार को ओडिशा तट से सफल परीक्षण किया गया। 17 मीटर लंबे और और 2 मीटर चौड़े इस मिसाइल का परीक्षण पिछले चार सालों से किया जा रहा है। हम आपको बताने जा रहे हैं इस मिसाइल की पांच ख़ास बातें:

1. इस मिसाइल की रेंज 5 हज़ार किलोमीटर है। मतलब ये कि इस मिसाइल की जद में चीन का उत्तरी हिस्सा भी आ जाएगा।

2. ये मिसाइल एक टन से अधिक वजन के परमाणु हथियार ढोने में सक्षम है।

3. नेविगेशन के लिहाज़ से यह बेहद उन्नत मिसाइल है। इसका न्यूक्लियर वारहेड नई तकनीकों से लैस है।

4. इस मिसाइल का लॉन्च के वक़्त वजन तकरीबन 50 टन है।

5. भारत अब तक अग्नि रेंज के चार मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है। 5000 किलो मीटर की मारक क्षमता की मिसाइल रखने वाले देशों में अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन शामिल हैं। इस परीक्षण के बाद भारत इस तरह की मिसाइल रखने वाला के पांचवां देश होगा।

और पढ़ें: अग्नि-5 मिसाइल का ओड़िशा में सफलतापूर्वक परीक्षण