logo-image
लोकसभा चुनाव

Coronavirus: कोरोना वायरस ने बजाई खतरे की घंटी, जानें आपके राज्य का क्या है हाल?

Coroavirus: भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है. देश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना केसों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए केन्द्र सरकार भी अलर्ट मोड़ में आ गई है

Updated on: 07 Apr 2023, 12:29 PM

highlights

  • भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है
  • तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना केसों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड़ में आ गई है
  • इस क्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज सभी राज्यों के बैठक बुलाई है

New Delhi:

Coroavirus: भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है. देश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना केसों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए केन्द्र सरकार भी अलर्ट मोड़ में आ गई है. इस क्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज सभी राज्यों के बैठक बुलाई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री हिस्सा लेंगे. जानकारी के अनुसार बैठक का उद्देश्य राज्यों में कोरोना संक्रमण का वर्तमान स्थिति और उसके इंतजामों की समीक्षा करना है. माना जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बैठक में कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं

Coronavirus का Alert! मोदी सरकार ने बुलाई सभी राज्यों की बैठक, बड़ा फैसला संभव

देश के राज्यों में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति

क्रम संख्या राज्य कोरोना के नए केस कोरोना के कुल केस
1 दिल्ली 606 20,12,670
2 महाराष्ट्र 803 81,47,673
3 उत्तर प्रदेश 192 21,29,751
4 पंजाब 111 7,85,432
5 हरियाणा  318 10,58,913
6 गुजरात 327 12,84,108
7 राजस्थान 100 13,16,353
8 बिहार 217 8,51,54
9 हिमाचल प्रदेश 367 3,16,087
10 कर्नाटक 323 40,78,984

Weather Today: दिल्ली और हरियाणा में आज बारिश के आसार, क्या है IMD अलर्ट?

देश में कोरोना वायरस के 6050 नए केस दर्ज 

कोरोना केसों में आई तेजी के कारण भारत का डेली कोविड डेटा पिछले दिन से 20% से अधिक बढ़ गया. जो पिछले साल 22 सितंबर के बाद पहली बार सबसे ज्यादा है और 5,000 नए केस के आंकड़े को क्रॉस कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार आज यानी शुक्रवार को देश में बीते एक दिन के भीतर कोरोना वायरस के 6050 नए केस दर्ज गिए गए हैं. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मिल रहे केसों में सबसे अधिक ( 38 प्रतिशत )  नए वैरिएंट XBB.1.16 के हैं. जिनोम सिक्वेंसिंग पर फोकस रखने वाली INSACOG की ओर से बताया गया कि भारत में रोजाना मिल आ रहे कोरोना केसों में 38.2% केस XBB.1.16 वैरिएंट के हैं. INSACOG ने गुरुवार को बताया कि मार्च में लिए गए सैंपल में ओमिक्रॉन का XBB वैरिएंट के सबसे ज्यादा केस मिले हैं.