logo-image

Corona Lockown Part 2 Day 3:महाराष्ट्र में कोरोना के 118 नए केस आए सामने, 7 की मौत

पिछले 24 घंटों में 826 नए मामले सामने आने के बाद ये बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इनमें से 1514 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि कुल मौतों की संख्या 420 पहुंच गई है.

Updated on: 18 Apr 2020, 12:29 AM

नई दिल्ली:

देश में जारी कोरोना संकट के बीच अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12 हजार 759 जा पहुचां है. दरअसल पिछले 24 घंटों में 826 नए मामले सामने आने के बाद ये बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इनमें से 1514 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि कुल मौतों की संख्या 420 पहुंच गई है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में तो कोरोना ने त्राहिमाम मचा रखा है. सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1640 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 62 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार की मानें तो पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की जिंदगी कोरोना ने छिन ली है. वहीं 11 मरीज ठीक हो चुक हैं. दिल्ली में अबतक 1640 लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें से 51 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 38 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

 
calenderIcon 23:14 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में कोरोना के 118 नए केस आए सामने

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में कुल 118 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं, आज 7 मौतें भी रिपोर्ट की गई; राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 3320 हो गई है.

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

आज 28,542 सैंपल टेस्ट किए गए हैं

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक आज कोविद-19 के लिए 28,542 सैंपल टेस्ट किए गए हैं; अब तक कुल 3,32,583 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

केरल में कोरोना के 1 मामला सामने आया

केरल स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय के मुताबिक आज केरल में केवल 1 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले की सूचना मिली है, 10 और लोग आज ठीक हो गए हैं. राज्य में 138 सक्रिय मामले हैं और 255 मामले ठीक हो चुके हैं.

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

नेपाल में कोरोना के सामने आए अबतक 30 केस

नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नेपाल में आज 14 नए मामले सामने आए. नेपाल में अब #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाए गए कुल मामलों की संख्या 30 हो गई है.

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

14 लोगों को पंजाब में आज पॉजिटिव

पंजाब स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 14 लोगों को पंजाब में आज पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में अब तक कुल 211 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जिसमें 30 ठीक हो चुके हैं.

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु में 56 नए केस

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 56 लोग आज तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.  राज्य में अब तक कुल 1323 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है.

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

20 अप्रैल से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में शुरू होगा आर्थिक गतिविधियां

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि 20अप्रैल के बाद जहां कोरोना का संक्रमण नहीं है वहां पर आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्यगण, जनपद अध्यक्ष और जनपद सदस्यगण इनका कार्यकाल पूरा हो गया था परन्तु वर्तमान स्थिति को देखते हुए तत्काल चुनाव संभव नहीं है. इसलिए इनका कार्यकाल बढ़ाया जाता है. 

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में अबतक 162 कोरोना पॉजिटिव

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया, 'राज्य में कुल कोरोना वायरस के मामले 162 हैं. मरनेवालों की संख्या 10 है.

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

अबतक 13, 387 कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची

 अबतक 13, 387 कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत की स्थिति बहुत अच्छी है. 

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

एक भी मौत चिंता की बात

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमें हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ना है. देश में एक भी मौत चिंता की वजह है. प्लाजमा तकनीक से इलाज का काम कर रहे हैं. कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द वैक्सीन बनकर तैयार हो. हमें हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ना है. 

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

कोरोना केस में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना केस में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है. 80 प्रतिशत कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 23 लोगों की मौत हुई है. 

calenderIcon 15:57 (IST)
shareIcon

सोपोर के 75 वर्षीय COVID19 मरीज की मौत

बारामूला में आर्मपोरा सोपोर के 75 वर्षीय  COVID19 मरीज की श्रीनगर के जेवीसी अस्पताल में मौत हो गई, जम्मू-कश्मीर में इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या पांच हो गई: जेवीसी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक



calenderIcon 15:56 (IST)
shareIcon

एम्स में 35 साल के शख्स की मौत

पटना के एम्स में 35 साल के शख्स ने तोड़ा दम. कोरोना पॉजिटिव आई रिपोर्ट. वो यक्ष्मा से पीड़ित थे. जब उन्हें भर्ती कराया गया था तो उन्हें बुखार थी. एम्स अधिकारी ने बताया. 



calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर: जम्मू स्कूल शिक्षा विभाग ने जम्मू के 66 ज़ोन के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे सभी छात्रों को टेक्स्टबुक डिलीवर करने का फैसला किया है. जम्मू स्कूल शिक्षा विभाग पहले से ही स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस भी चला रहा है

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जी.सी. मुर्मू ने लोगों की शिकायतों को हल करने के लिए पहले #COVID19 इमरजेंसी कॉल सेंटर का उद्घाटन किया. श्रीनगर DC ने बताया कि इसमें IVRS टेक्नोलॉजी है, ज्यादा कॉल भी आते हैं तो हर कॉल अटेंड होती है

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

हमको उन सभी लोगों की मेडिकल टेस्टिंग करानी है जिसका लिंक मरकज़ से पाया जा रहा है,जहां इस तरह से संक्रमण हुआ वहां से शुरूआत हुई है. हमने मीडिया चैनलों और जिलों के अधिकारियों के माध्यम से बता दिया है कि जो ऐसे लोग है वो अपने आप सामने आए और टेस्टिंग करा लें- तबलीगी ज़मात पर UP DGP

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में अब संक्रमित मामलों की संख्या 1021 पहुंच गई है. इसमे से 38 लोगों की मौत हो गई है. कल शाम से अब तक 92 केस सामने आए हैं. यहां अब तक अब तक कुल 21812 सैम्पल टेस्ट किये गए हैं. 590 मामलों के साथ सबसे ज्यादा केस अहमदाबाद से सामने आए है. यहां 18 लोगों की मौत हो गई है.

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

5 राज्यों में 24 घंटे में कोरोना के कितने केस

           केस      मौत



महाराष्ट्र     289      07


मध्य प्रदेश   133     00


राजस्थान     108     00

उत्तर प्रदेश    70      02


दिल्ली          62     06

calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1007 मामले सामने आए हैं और 23 मौतें हुई हैं. इसी के साथ भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,387 हो गई है (इसमें 11201 सक्रिय मामले, 1749 ठीकऔर 437 मौतें शामिल शामिल हैं.

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

पुलिसकर्मियों के लिए मुंबई के लोगों ने दिखाया बड़ा दिल। लगातार डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की सहूलियत लिए जगह-जगह तैनात किये गये वैनिटी वैन

calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

राजस्थान में एक और मौत का मामला सामने आया है जिसके राज््य में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर में कल बैंक से पैसे निकालने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाते दिखे

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में कल डॉक्टरों और हेल्थ केयर वर्कर्स ने PPE किट पहन कर प्ले कार्ड दिखाते हुए डॉक्टरों पर हुए हमले पर अपना विरोध जताया. नारायण सिंह अस्पताल के डॉ.राजीव सिंह कहते हैं: अगर डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं हैं तो क्या वो आपको कोरोना से बचा पाएंगे?

calenderIcon 07:22 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 805 नए मामले सामने आए हैं जिनमें जमाती या उनसे संक्रमित मामलों की संख्या 471 है. इसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है. कुल 48 जिले प्रभावित हैं. मैनपुरी, संतकबीरनगर, उन्नाव वो नए जिले हैं जहा कोरोना के मामले पाए गए हैं. अब 74 लोग ठीक हो चुके हैं

calenderIcon 06:54 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने लोगों को 4 घंटों तक सड़क पर बैठाए रखा.