logo-image

अगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में सीबीआई के निशाने पर कई कांग्रेसी नेता:सूत्र

करीब 3,767 करोड़ रुपये अगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले की चल रही जांच में सीबीआई की नजर शीर्ष कांग्रेस नेताओं की भूमिका पर भी है

Updated on: 05 Jan 2017, 10:15 PM

नई दिल्ली:

 3,767 करोड़ रुपये के अगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले की जांच में सीबीआई की नजर शीर्ष कांग्रेस नेताओं की भूमिका पर भी है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इन नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके करीबी अहमद पटेल के नाम भी शामिल हैं।

कांग्रेस के नेता एजेंसी के रडार पर पूर्व भारतीय वायुसेना प्रमुख एस.पी. त्यागी, उनके चचेरे भाई संजीव त्यागी और दिल्ली के वकील गौतम खेतान की गिरफ्तारी के बाद आए हैं। हालांकि त्यागी बंधु और खेतान अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें: एयर फोर्स चीफ रहते हुए एस पी त्यागी ने खरीदी करोड़ों की संपत्ति, सरकार को नहीं दिया ब्योरा

इस घोटाले में एजेंसी तत्कालीन रक्षामंत्री रहे प्रणब मुखर्जी की भूमिका को भी देख रही है। सूत्रों ने कहा कि इस जांच के तहत कांग्रेस की अगुवाई वाले तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के सभी नेताओं को लाया जा सकता है, जिन पर 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर समझौते को अंतिम रूप देने में जुड़े रहने का आरोप है।

इस मामले में एजेंसी इतालवी अदालत के इतालवी बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के संज्ञान में लिए गए दो नोटों के आधार पर कार्रवाई करेगी।

इससे पहले अदालत ने 2016 में पूर्व फिनमेकेनिका के प्रमुख ब्रूनो स्पैगनोलिनिऔर ग्यूसेप ओरसि को भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए दोषी ठहराया था। ब्रूनो और ग्यूसेप अगस्टा वेस्टलैंड विभाग के प्रमुख थे।