logo-image

कांग्रेस और RJD ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस, सदन में हंगामे की आशंका

देश में भीड़ के पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बढ़ते मामले को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। लोकसभा स्पीकर अगर स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती हैं तो सदन में पूर्व निर्धारित काम-काज को रोककर इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाएगी।

Updated on: 24 Jul 2017, 10:49 AM

highlights

  • देश में भीड़ के पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बढ़ते मामले को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है
  • लोकसभा स्पीकर अगर स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती हैं तो सदन में पूर्व निर्धारित काम-काज को रोककर इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाएगी

नई दिल्ली:

देश में भीड़ के पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बढ़ते मामले को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। लोकसभा स्पीकर अगर स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती हैं तो सदन में पूर्व निर्धारित काम-काज को रोककर इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाएगी।

हालांकि यह लोकसभा स्पीकर पर निर्भर करता है कि वह इस प्रस्ताव को मंजूर करती है या नहीं। संसद के मानसून सत्र में विपक्ष भीड़ के पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले, किसानों की आत्महत्या, कश्मीर की स्थिति और चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर हमलावर रहा है।

विपक्ष ने भीड़ के पीटकर हत्या किए जाने के मामले में अगल कानून बनाए जाने की मांग की थी लेकिन सरकार ने इसे खारिज कर दिया। सरकार ने विपक्ष को इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने की सलाह दी है।

पिछले हफ्ते भी इस मुद्दे को लेकस संसद के दोनों सदन में भारी हंगामा हो चुका है। 

मॉब लिंचिंग पर असदुद्दीन ओवैसी सदन में पेश करेंगे निजी विधेयक

कांग्रेस के अलावा राष्ट्रीय जनता दल ने भी लोकसभा में स्थगग प्रस्ताव का नोटिस दिया है। राष्ट्रीय जनता दल के सांसद जे पी यादव के गौरतलब है केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने लालू और राबड़ी देवी के वीवीआईप स्टेटस पर कैंची चलाते हुए पटना एयरपोर्ट पर उनके काफिले के फ्री एक्सेस पर रोक लगा दी थी।

लालू यादव, उनकी पत्नी राब़ड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ हाल ही में सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज किया है। इसके अलावा बेनामी संपत्ति को लेकर भी लालू यादव का परिवार केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर है।

लालू यादव अपने खिलाफ लगे सभी मामले को केंद्र सरकार के इशारे पर की गई कार्रवाई बताते रहे हैं।

लालू-राबड़ी के VVIP स्टेटस पर केंद्र की कैंची, पटना एयरपोर्ट पर नहीं मिलेगी डायरेक्ट एंट्री