logo-image

Ayodhya Ram Mandir : सीएम योगी समेत कई दिग्गज पहुंचें राम मंदिर, सामने आईं तस्वीरें

इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए देश-दुनिया से मेहमान अयोध्या पहुंचे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के राम मंदिर परिसर पहुंच चुके हैं.

Updated on: 22 Jan 2024, 10:21 AM

नई दिल्ली:

Ayodhya Ram Mandir : अब कुछ देर बाद प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू होगा. इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए देश-दुनिया से मेहमान अयोध्या पहुंचे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के राम मंदिर परिसर पहुंच चुके हैं. आपको बता दें कि सीएम योगी कल से ही अयोध्या में हैं और उन्होंने कल देर शाम मंदिर की सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लिया. सीएम योगी ने सीधे तौर पर इस कार्यक्रम के हर विभाग नजर रख रहे हैं. सीएम ने इससे पहले भी कई बार अयोध्या के दौर पर आज चुके हैं. बता दें कि जब सीएम परिसर में पहुंचें तो उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

कई हस्तियां पहुंची अयोध्या

इसके साथ ही कई हस्तियां भी अयोध्या पहुंच चुकी हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, अनुपम खैर, कैलाश खैर,जैकी श्रॉफ, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, चिरंजीवी, राम चरण, कैटरीन कैफ, विक्की कौशल और रोहित शेट्टी समेत कई दिग्गज पहुंच रहे हैं. वही बाबा राम देव भी मंदिर में पहुंच गए हैं.  

कितने देर तक चलेगा कार्यक्रम

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम दोपहर 1 बजे तक पूरा हो जाएगा. भी पूजा अनुष्ठान समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत संदेश देंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास आशीर्वाद देंगे.प्रधानमंत्री मोदी आज चार घंटे तक अयोध्या में रहेंगे.