logo-image

BSF ने दिया करारा जवाब, पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा पर किसानों को बनाया निशाना

भारतीय सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है. यहां पर एक बार फिर फायरिंग हुई है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर (Anupgarh sector) में गोलीबारी हुई.  

Updated on: 09 Dec 2022, 11:58 PM

नई दिल्ली:

भारतीय सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है. यहां पर एक बार फिर फायरिंग हुई है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर (Anupgarh sector) में गोलीबारी हुई.  अधिकारियों के अनुसार, इसमें किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. बीएसएफ (BSF) के अनुसार पाकिस्तान की ओर से पहले फायरिंग हुई थी. इसका जवाब बीएसएफ ने  दिया. पाकिस्तानी रेंजर्स ने किसानों और जवानों पर 6-7 राउंड फायरिंग की. इसका जवाब देते हुए  बीएसएफ के जवानों ने भी 18 राउंड फायरिंग की. इसके बाद बीएसएफ ने एक  फ्लैग मीटिंग बुलाई है. इसमें पाकिस्तानी अधिकारी शामिल होंगे. गौरतलब है कि कई महिनों के बाद राजस्थान की भारत पाकिस्तान सीमा पर ये गोलीबारी हुई.