logo-image

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के नेता और पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन नहीं रहे, काफी समय से थे बीमार

आल इंडिया बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के नेता सैय्यद शाहबुद्दीन नहीं रहे। शाहबुद्दीन का निधन शनिवार सुबह लंबी बीमारी के कारण हुआ। वो नेएडा के एक अस्पताल में भर्ती थे।

Updated on: 04 Mar 2017, 11:45 AM

नई दिल्ली:

आल इंडिया बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के नेता सैय्यद शाहबुद्दीन नहीं रहे। शाहबुद्दीन का निधन शनिवार सुबह लंबी बीमारी के कारण हुआ। वो नेएडा के एक अस्पताल में भर्ती थे।

शहबुद्दीन बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के नेता के रूप में प्रसिद्ध थे और वो बाबरी मस्जिद विध्वंस के कारण आरएसएस और बीजेपी के कट्टर आलोचक भी थे।

शहाबुद्दीन का जन्म 1935 में झारखंड के रांची शहर में हुआ था। वो इंडियन फारेन सर्विस में राजनयिक जिम्मेदारी भी निभा चुके थे। वे विदेश मंत्रालय में दक्षिण-पूर्व एशिया, हिंद महासागर और प्रशांत के संयुक्त सचिव भी रहे। बाद में राजनीति में आ गए।

शहाबुद्दीन 1979 से 1996 तक पार्लियामेंट संसद के सदस्य भी रहे। शाहबानों मामले में अपनी भूमिका के कारण भी वो जाने जाते हैं।

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कई मुस्लिम संस्थानों से जुड़े शहबुद्दीन 16 नवंबर 2012 को मुस्लिम वोटरों से जुड़े मुद्दों पर नरेंद्र मोदी को एक खुला खत लिखकर एक बार फिर चर्चा में आए थे। जिसके लिए उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

और पढ़ें: जानें बीजेपी के लिए क्यों अहम है पूर्वांचल का चुनाव!

अमेरिकी विदेश सचिव से मिले जयशंकर, एच1-बी वीजा और आतंकवाद की चर्चा