logo-image

Assembly Election Result 2018: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने मांगा मिलने का समय, राज्यपाल ने कहा- नतीजों के बाद फैसला

पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में किसकी सरकार बनेगी वो आज तय हो जाएगा. थोड़ी देर में मतगणना का काम शुरू हो जाएगा.

Updated on: 11 Dec 2018, 11:55 PM

नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बहुमत से तीन सीट कम कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी में है. पार्टी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर समय मांगा है. राज्य में मतगणना का दौर मंगलवार की देर रात तक जारी रहा. कांग्रेस 114 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं भाजपा 109 सीटों पर अटकी है. सरकार बनाने में सक्षम होने का दावा करते हुए कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र लिखकर समय मांगा है.

कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र भेजकर सरकार बनाने का अपना दावा पेश करने के लिए समय मांगा है. राज्यपाल की ओर से देर रात या सुबह का समय मिलता है तो उसी समय पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर अपना दावा पेश करेगा.

वहीं कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने विजयी उम्मीदवारों की बुधवार को भोपाल में बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधायकों की उपस्थिति में कांग्रेस अगली रणनीति तय करेगी.

calenderIcon 23:55 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के ख़त के जवाब में राज्यपाल हाउस ने लिखा, 'चुनाव आयोग द्वारा नतीजे स्पष्ट होने के बाद ही मिलने का समय दिया जाएगा.'



calenderIcon 23:50 (IST)
shareIcon

बीजेपी जनरल सेक्रेटरी वीडी शर्मा ने कांग्रेस द्वारा राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगने को लेकर कहा कि वो काफी जल्दी में लगते हैं जबकि अभी नतीजे भी नहीं आए हैं. उन्हें परिणाम आने का इंतज़ार करना चाहिए. बहुमत बीजेपी को ही मिलेगी.'



calenderIcon 23:25 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश: कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल से देर रात मिलने के लिए ईमेल और फ़ैक्स भेजकर समय मांगा है. 



calenderIcon 23:21 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश में कांग्रेस 69 सीटों पर जीत दर्ज़ कर चुकी है वहीं 44 सीटों पर आगे चल रही है. 116 सीटों पर जीत दर्ज़ करने के बाद राज्यपाल से मिलने जाएंगे.



calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon

बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य के चुनावों के लिए दिन-रात मेहनत की. मैं उनके कठिन परिश्रम के लिए उन्हें सलाम करता हूं. हार-जीत जिंदगी का हिस्सा है. आज के नतीजे देश के विकास और लोगों की सेवा करने के लिए कठिन काम करने के हमारे संकल्प को आगे बढ़ाएंगे- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

calenderIcon 22:21 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना और मिजोरम में जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, 'जीत के लिए कांग्रेस को बधाई. तेलंगाना में भारी जीत के लिए केसीआर को बधाई. मिजोरम में एमएनएफ को जीत के लिए बधाई देता हूं.'



calenderIcon 22:19 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव से 58,999 मतों से जीत गए हैं.



calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

विधानसभा नतीज़ों को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले, 'निश्चित रूप से परिणाम उम्मीद के मुताबिक़ नहीं है. हमारे लिए मौका है कि हम रुकें और आत्ममंथन करें. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में पिछले 15 सालों से हमारी सरकार थी और हमने काफी अच्छा काम भी किया था. मुझे नहीं लगता कि वहां सरकार विरोधी लहर थी लेकिन कुछ मामलों ने हमें रोका.'



calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार (12 दिसंबर) को शाम 4 बजे पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बुलाई है.

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव से 54,955 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.


 

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

वसुंधरा राजे ने कहा, ' मैं कांग्रेस को बधाई देना चाहूंगी. मैं इस जनादेश को स्‍वीकार करती हूं. बीजेपी ने इन 5 सालों में लोगों के लिए ब‍हुत काम किया, मुझे उम्‍मीद है कि अगली सरकार उन नीतियों और कार्यों को आगे बढ़ाएगी.


 

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

राजस्थान में पांच साल बाद सत्ता में वापसी कर रही कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल को पर्यवेक्षक बनाकर जयपुर भेजा है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बुधवार को जयपुर में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक है, जहां नए नेता का चुनाव हो सकता है.


 

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंपा: राजभवन सूत्र.

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ चनावी रुझानों पर कांग्रेस नेता टीएस सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. संवावदाताओं से बातचीत के दौरान उन्होने कहा, 'यह जनादेश इशारा करता है कि लोगों को कांग्रेस से बहुत उम्मीद है. राज्य में ये जीत हमें लोगों से जोड़ेगी. हमारी पार्टी चुनौतियों का सामना करेगी और लोगों के विकास के लिए काम करेगी.'



calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

भीम - काग्रेंस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत 3731 मतो से विजय.

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

नाथद्वारा - काग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी 16462 मतो से विजय.

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

कुम्भलगढ़ - बीजेपी प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह राठोड 18416 मतो से विजय.


 

calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

राजसमन्द - भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी 24623 मतो से विजय.

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

कांग्रेस, एसपी, बीएसपी की विचारधारा एक है जबकि बीजेपी की अलग है. इसलिए मुख्यमंत्री को लेकर कोई मुसीबत नहीं है.- राहुल गांधी

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीत के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता का धन्यवाद किया. वहीं मिजोरम और तेलंगाना में जीतने वाली पार्टी को बधाई दी.



calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर अब भी जारी. कांग्रेस ने 13 सीटें जीती और 98 पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 15 सीटों पर जीत का परचम लहरा चुकी है जबकि 95 सीटों पर आगे चल रही है. मध्य प्रदेश में चुनावी नतीज़ों के रुझान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता में काफी उत्साह है. भोपाल में ढोल बजाकर कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. 



calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

डीएमके प्रमुख एम के स्‍टालिन ने राहुल गांधी को फोन कर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत पर बधाई दी.



calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

अशोक गहलोत ने कहा, 'यह बड़ी जीत है. हम तीन राज्‍यों में सरकार बना रहे हैं, इससे अच्‍छा क्‍या हो सकता है. जिस तरह से राहुल गांधी ने मोदी जी और अमित शाह जी को गुजरात में घेरा, उसके बाद से कांग्रेस का ग्राफ ऊपर जा रहा है और मोदी की ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है.'



calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018, जिलें की पांचों विधानसभा सीटों पर मतगणना पूर्ण, जिलें की चार सीटों पर बीजेपी का कब्जा वही एक कांग्रेस के नाम, आहोर से बीजेपी के छगनसिंह राजपुरोहित जीते, जालोर से जोगेश्वर गर्ग जीते, भीनमाल से पूराराम चौधरी जीते, रानीवाड़ा से नारायणसिंह देवल जीते, सांचौर से कांग्रेस के सुखराम विश्नोई जीते.

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत पर बोले पीएल पूनिया, 'हम नम्रतापूर्वक जनमत को स्‍वीकार करते हैं. उन्‍होंने हमें अधिकार नहीं दिया है बल्कि जिम्‍मेदारी दी है. उन्‍होंने हमारे चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों पर यकीन किया. लोगों ने राहुल गांधी के शब्‍दों पर भरोसा किया.'



calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस ने 49 सीटें जीतीं हैं और 48 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी ने 26 सीटें जीती हैं और 49 पर आगे चल रही है.

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने एक सीट जीती और 112 पर आगे चल रही है. बीजेपी ने 6 सीटें जीती और 103 पर आगे हैं.

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस सीएम के उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने कहा, 'कल सभी चुने हुए विधायकों के साथ पार्टी के ऑफिस में मीटिंग होगी. इसके बाद वेणुगोपाल जी और मैं सबसे व्यक्तिगत तौर पर मिलेंगे. इसके बाद पार्टी हाईकमान को विधायकों की राय से अवगत कराया जाएगा और इसके बाद शाम को एक और मीटिंग होगी.



calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

रुझानों में प्रचंड बहुमत के बाद भूपेश बघेल ने संववदाताओं से बातचीत में कहा, 'लोकतंत्र की जीत हुई है. ये लोकतंत्र की जीत है. बीजेपी के पास बहुत पैसा था और भ्रष्ट अधिकारियों की एक टीम थी. इन सबके बावजूद छत्तीसगढ़ में लोगों द्वारा दिया गया आदेश ऐतिहासिक है.'



calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

कपिल सिब्बल ने विधानसभा चुनाव के नतीज़ों पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, 'यह राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी, हमारे कार्यकर्ता और घोटाले के ख़िलाफ़ लड़ी गई राजनीति की जीत है. यह मानवता की जीत है.



calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

रमन सिंह ने कहा, 'मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं, सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. मैंने राजयपाल को इस्तीफ़ा दे दिया है.'



calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

इंदौर-3 विधानसभा सीट से आकाश कैलाश विजयवर्गीय 7000 वोटों के अंतर से जीते. 



calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

अब तक यहां हो चुकी है तस्वीर साफ


इन प्रत्याशियों ने फहराया जीत का परचम-
श्रीकरणपुर- गुरमीत सिंह कुन्नर- कांग्रेस
रायसिंह नगर- बलवीर सिंह लूथरा- बीजेपी
अनूपगढ़- संतोष -बीजेपी
हनुमानगढ़- विनोद कुमार चौधरी- कांग्रेस
खाजूवाला- गोविंद राम जीते-कांग्रेस
लूणकरणसर-सुमित गोदारा- बीजेपी
नोखा- बिहारी लाल बिश्नोई-बीजेपी
श्रीडूंगरगढ़- गिरधारी लाला- सीपीएम
सादुलपुर- कृष्णा पूनिया-कांग्रेस
सुजानगढ़- मास्टर भंवरलाल मेघवाल- कांग्रेस
पिलानी- जेपी चन्देलिया-कांग्रेस
झुंझुनूं- बृजेन्द्र सिंह ओला- कांग्रेस
नवलगढ़- राजकुमार शर्मा- कांग्रेस
उदयपुरवाटी- राजेन्द्र सिंह गुढ़ा- बसपा
झोटवाड़ा- लालचंद कटारिया- कांग्रेस
सिविल लाइंस- प्रताप सिंह खाचरियावास-कांग्रेस
मालवीयनगर- कालिचरण सराफ- बीजेपी
सांगानेर- अशोक लाहोटी- बीजेपी
चाकसू- वेदप्रकाश सोलंकी- कांग्रेस
किशनगढ़ बास- दीपचंद - बसपा
तिजारा- संदीप कुमार- बसपा
मुण्डावर- मंजीत धर्मपाल चौधरी- बीजेपी
बहरोड़- बलजीत यादव- निर्दलीय
बानसूर- शकुंतला रावत- कांग्रेस
थानागाजी- कांती प्रसाद मीणा- निर्दलीय
अलवर ग्रामीण- टीकाराम जुली- कांग्रेस
अलवर शहर- संजय शर्मा- बीजेपी
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़- जोहरीलाल मीणा- कांग्रेस
कठूमर- बाबूलाल- कांग्रेस
कामां- जाहिदा खान- कांग्रेस
नगर- वाजिब अली- बसपा
राजाखेड़ा- रोहित बोहरा- कांग्रेस
सिकराय- ममता भुपेश- कांग्रेस
लालसोट- परसादी लाल- कांग्रेस
बामनवास- इंदिरा- कांग्रेस
खंडार- अशोक- कांग्रेस
निवाई- प्रशांत बैरवा- कांग्रेस
टोंक- सचिन पायलट-कांग्रेस
देवली-उनियारा- हरीश चन्द्र मीणा- कांग्रेस
किशनगढ़-सुरेश टाक- निर्दलीय
पुष्कर-सुरेश सिंह रावत- बीजेपी
अजमेर नॉर्थ- वासुदेव देवनानी- बीजेपी
अजमेर साउथ- अनिता भदेल- बीजेपी
मसूदा- राकेश पारीक- कांग्रेस
नसीराबाद- रामस्वरूप लाम्बा- बीजेपी
केकड़ी- रघु शर्मा- कांग्रेस
डीडवाना-चेतन सिंह चौधरी- कांग्रेस
परबतसर- रामनिवास गवड़िया- कांग्रेस
डेगाना- विजयपाल मिर्धा-कांग्रेस
मकराना- रूपाराम-बीजेपी
खींवसर- हनुमान बेनीवाल- आरएलटीपी
सोजत- शोभा चौहान- बीजेपी
लोहावट- किशनराम बिश्नोई- कांग्रेस
सरदारपुरा- अशोक गहलोत- कांग्रेस
ओसियां- दिव्या मदेरणा-कांग्रेस
जैसलमेर- रूपाराम डूडी- कांग्रेस
शिव-अमीन खान- कांग्रेस
बाड़मेर- मेवाराम जैन-कांग्रेस
पचपदरा- मदन प्रजापत- कांग्रेस
चोहटन- पदमा राम-कांग्रेस
आहोर- छगन सिंह- बीजेपी
जालोर- जोगेश्वर गर्ग- बीजेपी
सिरोही- संयम लोढ़ा- निर्दलीय
रेवदर- जगसीराम- बीजेपी
पिंडवाड़ा-आबू- समाराम गरासिया- बीजेपी
उदयपुर शहर- गुलाबचंद कटारिया- बीजेपी
मावली- धर्मनारायाण जोशी- बीजेपी
धरियावाद- गोत्तम लाल- बीजेपी
प्रतापगढ़- रामलाल- कांग्रेस
डूंगरपुर- गणेश घोघरा- कांग्रेस
आसपुर-गोपिचंद मीणा- बीजेपी
सागवाड़ा- रामप्रसाद- बीटीपी
चौरासी- राजकुमार रावत- बीटीपी
बागीदौरा- महेन्द्र जीत सिंह मालवीय-कांग्रेस
कुशलगढ़- रमीला खेड़िया- निर्दलीय
चित्तौड़गढ़- चंद्रभान सिंह आक्या- बीजेपी
प्रतापगढ़-रामलाल-कांग्रेस
मांडल- रामलाल जाट- कांग्रेस
सहाड़ा- कैलाश चंद्र त्रिवेदी- कांग्रेस
भीलवाड़ा- विट्ठल शंकर अवस्थी-बीजेपी
जहाजपुर-गोपीचंद मीणा- बीजेपी
शाहपुरा- कैलाश चन्द मेघवाल- बीजेपी
माण्डलगढ-गोपाल लाल शर्मा(खंडेलवाल) -बीजेपी
हिण्डोली- अशोक चांदना- कांग्रेस
केशोरायपाटन- चन्द्रकांता मेघवाल-बीजेपी
पिपलदा- रामनारायण मीणा- कांग्रेस
कोटा नॉर्थ-शांति कुमार धारीवाल- कांग्रेस
रामगंज मंडी- मदन दिलावार- बीजेपी
अंता- प्रमोद भाया- कांग्रेस
डग- कालूराम- बीजेपी
झालरापाटन- वसुंधरा राजे- बीजेपी
खानपुर- नरेन्द्र नागर- बीजेपी
मनोहरथाना- गोविन्द प्रसाद- बीजेपी

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

बनर्जी ने कहा कि पांच राज्यों(राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) के नतीजों ने दिखाया है कि भाजपा पूरे देश में अब किसी भी राज्य में दूर-दूर तक नहीं है. उन्होंने कहा, 'यह 2019 के फाइनल मैच से पहले सही मायने में लोकतांत्रिक संकेत है. आखिरकार, जनता हमेशा लोकतंत्र में 'मैन ऑफ द मैच' होती है. विजेताओं को मेरी शुभकामनाएं.'



calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

सीकर के फतेहपुर से हाकम अली कांग्रेस के विजई घोषित 853 मतों से.

calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

प्रतापगढ विधानसभा- कांग्रेस के रामलाल मीणा जीते, बीजेपी के हेमन्त मीणा को 16680 मतों से हराया. धरियावद विधानसभा- बीजेपी के गौतमलाल मीणा जीते. कांग्रेस के नगराज मीणा को 23,842 मतों से हराया. कांग्रेस-01 सीट, बीजेपी -01 सीट.

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

सवाई माधोपुर विधानसभा सीट का अटका परिणाम. आखरी राउंड में 5 ईवीएम मशीनों में आई तकनीकी खराबी. अब वीवी पेट मशीनों की पर्चियों के आधार पर होगी मतगणना. फिलहाल रुकी हुई है मतगणना.

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

झुंझुनू विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला ने ऐतिहासिक जीत कराई दर्ज. झुंझुनू विधानसभा से 40565 वोटों से बृजेंद्र ओला ने की जीत दर्ज. बीजेपी प्रत्याशियों को मिले 35612 वोट तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी बबलू चौधरी को मिले 29410 वोट.

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

टोंक- देवली-उनियारा से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीना 21476 वोटो से जीते. कुल वोट 188364 डाले गए. बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर को 74064 वोट मिले. हरीश मीना को कुल 95540 वोट मिले.

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस चुनावी रुझान के नतीज़े के बाद अशोक गहलोत, सचिन पायलट अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ 'वी' का निशान दिखाकर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए. अभी तक कांग्रेस राज्य में 12 सीटें जीत चुकी है वहीं 89 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 



calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

राष्ट्रीय लोक दल (RLD) को राजस्थान में एक सीट पर बढ़त मिलती दिखाई दे रही है.



calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

राजस्थान में चुनावी नतीज़ों को देखते हुए राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने एक ख़त लिखा है। उन्होंने लिखा, 'पार्टी अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह चाहते हैं कि हमारे विधायक कांग्रेस नेतृत्व का साथ दें.'  



calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

के चंद्रशेखर राव हैदराबाद में पार्टी हेडक्वाटर पहुंचे. राव की गजवेल विधानसभा सीट से 50 हज़ार वोट के साथ बंपर जीत हुई है. 



calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

मिज़ोरम: मिज़ो नेशनल फ्रंट के सदस्य और कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय में जश्न मनाते हुए. 



calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

नागौर- लाडनूं से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश भाकर जीते, नावा से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र चौधरी जीते, वहीं नागौर से बीजेपी के मोहनराम चल रहे आगे.

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

हाडौती की 17 सीटों मे से 10 बीजेपी और कांग्रेस 7 सीट पर विजयी.

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल 5523 वोटो से जीती, कांग्रेस के हेमन्त भाटी को हराया.

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ सीट से बीजेपी के गोपाल खण्डेलवाल को मिली जीत.
10 हजार 434 से जीती सीट. उपचुनाव में यंहा से कांग्रेस जीती थी.

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

बूंदी के केशोरायपाटन विधानसभा से बीजेपी की चंद्रकांता मेघवाल हुई विजयी. हिंडोली विधानसभा से कांग्रेस अशोक चांदना ने मारी बाज़ी.

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

धौलपुर- राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित बोहरा 14991 मतो से विजयी,
कांग्रेस के रोहित बोहरा को 76278 मत ओर बीजेपी के अशोक शर्मा को 61287 मत मिले.

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

तेलंगाना: केटी रमा राव ने हैदराबाद में  तेलंगाना राष्ट्र समिति से मुलाकात की. चुनाव आयोग के मुताबिक, टीआरएस 79 सीट से आगे.



calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

विधानसभा चुनावों में झुंझुनू विधानसभा की 7 सीटों में से 4 सीटों के परिणाम आ चुके हैं. झुंझुनू से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला ने कराई जीत दर्ज


पिलानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी चंदेलिया


तो उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी प्रत्याशी राजेंद्र गुड्डा


वहीं नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार शर्मा ने भी कराई है भारी जीत दर्ज.

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

सवाई माधोपुर-गंगापुरसिटी विधानसभा सीट से निर्दलीय रामकेश मीणा चुनाव जीते. बीजेपी के मानसिंह गुर्जर को 10066 मतों से हराया. 


बीजेपी के मानसिंह गुर्जर को मिले 48678 मत. कांग्रेस के राजेश अग्रवाल को मिले 39861 मत ओर निर्दलीय रामकेश मीणा को मील 58744 मत.

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

जयपुर में मालवीय नगर में बीजेपी के कालीचरण सराफ जीते, 1729 वोटों से कांग्रेस की अर्चना शर्मा को हराया.

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बाघेल और कार्यकर्ता रायपुर में रुझानों से ख़ुश होकर जश्न मना रहे हैं. 



calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

राजस्थान के रुझानों में बहुमत के पार, कांग्रेस -103, बीजेपी -69 और अन्य-27 पर

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

सवाई माधोपुर-गंगापुरसिटी विधानसभा सीट से निर्दलीय रामकेश मीणा चुनाव जीते

calenderIcon 15:44 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के रुझानों में कांग्रेस आगे. कांग्रेस -115 , बीजेपी-105 और अन्य 10 पर 

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि लोग जान गए हैं कि बीजेपी ने 5 सालों में कुछ नहीं किया और इसलिए दूसरे विकल्प देख रहे हैं. जनता हमारे साथ है और बीजेपी के खिलाफ. पांच राज्यों का चुनाव परिणाम बीजेपी के खिलाफ मजबूत विकल्प बनाने में मदद करेगी. इसके साथ ही चंद्रबाबू नायडू ने तेलंगाना में बेहतरीन जीत के लिए टीआरएस और केसीआर को बधाई दी. 



calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

राजस्थान नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र 176 से कांग्रेस उम्मीदवार सीपी जोशी जीते

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

उदयपुर शहर विधानसभा सीट से गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया जीते, कांग्रेस की गिरिजा व्यास को हराया.

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में कांग्रेस फिर आगे, बीजेपी-107, कांग्रेस-113 और अन्य -10

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय हो गया है. इस विजय का श्रेय राहुल गांधी को जाता है. 

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

राजस्थान सिकराय से कांग्रेस की ममता भूपेश जीती.

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

राजस्थान के भरतपुर की नगर विधानसभा प्रत्याशी बीएसपी से वाजिब अली विजयी

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

राजस्थान के सिकराय विधानसभा सीट से कांग्रेस की ममता भूपेश जीतीं

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

मिजोरम में बीजेपी ने पहली बार खोला खाता, बीजेपी उम्मीदवार बुद्ध धन चकमा तुईचवांग सीट से विजयी

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

राजस्थान में बीजेपी-73, कांग्रेस -101 और अन्य-25 पर

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के रूझानों में बीजेपी-111, कांग्रेस-108 और अन्य-11 पर 

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में टीआरएस उम्मीदवार तलासनी श्रीनिवास यादव सनत नगर विधानसभा सीट से जीते 

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ का पहला परिणाम, चितरंगी से बीजेपी प्रत्याशी अमर सिंह जीते

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

राजस्थान के अंता से कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया 34,412 वोट से जीते

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

भीलवाड़ा जिले में शाहपुरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश मेघवाल 74542 से विजयी घोषित.

calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बुरा हाल, कांग्रेस-67, बीजेपी-15, जेसीसी+-6 और अन्य-2 

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

राजस्थान के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, कांग्रेस-102, बीजेपी-72 पर और अन्य- 25 पर 

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी-111, कांग्रेस -108, अन्य-11

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

  1. अलवर शहर बीजेपी उम्मीदवार संजय शर्मा जीते

  2. अलवर ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार टीका राम जुली जीते

  3. बानसूर से कांग्रेस उम्मीदवार शकुंतला रावत जीतीं

  4. बहरोड़ से निर्दलीय बलजीत यादव जीते

  5. कठूमर से कांग्रेस के बाबू लाल बेरवा जीते

  6. किशनगढ़ बास से बसपा दीप चंद खेरिया जीते

  7. मुंडावर से बीजेपी मंजीत चौधरी जीते

  8. राजगढ़ से कांग्रेस जोहरी मीना जीते

  9. थानागाजी से निर्दलीय कांति मीना जीते

  10. तिज़ारा से बसपा संदीप यादव जीते

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

Victory in Mizoram: एमएनएफ-18, कांग्रेस-4, अन्य-5

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

Victory in Rajasthan: कांग्रेस -29 पर, बीजेपी-13 पर, बीएसपी-3 पर और अन्य 5 पर जीते

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

राजस्थान में हवामहल विधानसभा सीट से कांग्रेस के महेश जोशी चुनाव जीते

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

राजस्थान के पचपदरा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रजापत की जीत

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

राजस्थान के अजमेर उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार वासुदेव देवनानी विजयी

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के रुझानों के मुताबिक बीजेपी बहुमत की तरफ बढ़ती हुई, बीजेपी-115, कांग्रेस 105, अन्य 10

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

राजस्थान के कामां विधानसभा सीट से कांग्रेस की जाहिदा खान भारी मतों से विजयी

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

राजस्थान के मेड़ता सिटी से आरएलएसपी की उम्मीदवार इंद्रा देवी जीतीं

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार अशोक गहलोत भी सरदारपुरा सीट से जीते

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

राजस्थान के टोंक से सचिन पायलट जीते

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में रतलाम शहर से बीजेपी उम्मीदवार चेतन कश्यप जीते

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

बीजेपी राज्यसभा सांसद संजय ककडे ने कहा कि हम जानते थे कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार जाएंगे,  लेकिन मध्य प्रदेश का परिणाम चौंकाने वाला है. मुझे लगता है कि हम उन मुद्दों को भूल गए थे जो मोदी जी ने 2014 में उठाया था. हमारा ध्यान राम मंदिर, मूर्तियों और नाम बदलने पर ज्यादा रहा. 



calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

आईजो स्थित मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ऑफिस के बाहर कार्यकर्ता मना रहे हैं जश्न



calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के कार्यवाहक सीएम के चंद्रशेखर राव गजवेल विधानसभा सीट से 50,000 वोट से जीत गए.



calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस -66, बीजेपी -17, जेसीसी+-6 और अन्य-1

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

मिजोरम में कांग्रेस का नुकसान, एमएनएफ-24, कांग्रेस-4,बीजेपी-1 और अन्य-9

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में टीआरएस-85 पर, कांग्रेस -21 पर, बीजेपी-3 अन्य-10

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश कांग्रेस से आगे, बीजेपी-114, कांग्रेस-106 और अन्य-0 पर

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस बहुमत के पार, बीजेपी-72, कांग्रेस-102, अन्य-25

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में अपने आगे चलने वाले प्रत्याशियों को दिल्ली बुलाया.  बता दें कि दोनों ही राज्य में वर्तमान की स्थिति में किसी पार्टी को बहुमत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में मायावती किंगमेकर साबित हो सकती है. 


 


 

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में बीजेपी-108, कांग्रेस-111 और अन्य-11 पर

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनहवला अपने गृह क्षेत्र सरछिप सीट से भी चुनाव हारे, जोराम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने हराया.

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

मिजोरम में 12 सीटों पर मिजो नेशनल फ्रंट को मिली जीत, 7 सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवारों की जीत.

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

मिजोरम में परिणाम आने शुरू हुए, 11 सीटों पर मिजो नेशनल फ्रंट को मिली जीत, 3 सीटों पर अन्य की जीत- चुनाव आयोग

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

राजस्थान में फिर कांग्रेस हुई आगे, कांग्रेस 98, बीजेपी-78 और अन्य-23

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में बीजेपी फिर हुई आगे, बीजेपी-112, कांग्रेस-109, अन्य-11

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में कांग्रेस फिर से हुई आगे, कांग्रेस-111, बीजेपी-109, अन्य-10

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

राजस्थान में बीजेपी आगे बढ़ती हुई, बीजेपी-86, कांग्रेस-91 और अन्य-22

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ती हुई, बीजेपी-114, कांग्रेस-107, अन्य-09

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं जश्न में डूबे. महिला कार्यकर्ताओं ने डांस किया. बांटी गई मिठाई.



calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट 8 स्वतंत्र उम्मीदवारों से बात कर रहे हैं. 



calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

मिजोरम में कांग्रेस को नुकसान, एमएनएफ-29, कांग्रेस 5, बीजेपी-1, अन्य-5

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में टीआरएस-90, कांग्रेस-19, बीजेपी-2, अन्य-5

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में बीजेपी-21, कांग्रेस-60, JCC+-7, अन्य-11

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

राजस्थान में बीजेपी -80, कांग्रेस-94 और अन्य-25

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में बीजेपी-109, कांग्रेस-110, अन्य-11

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

टीआरएस सांसद के कविता ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि हारने वाली पार्टी हमेशा कहती है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है. जोकि बिल्कुल गलत है. लोगों ने टीआरएस को बहुमत दी है, जो भी कांग्रेस कह रही है वो झूठ है. 



calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में टीआरएस-90, कांग्रेस-19, बीजेपी-2, अन्य-4

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर, कांग्रेस-109, बीजेपी-108 अन्य-11

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस अभी भी बहुमत से दूर, कांग्रेस-97, बीजेपी-79 और अन्य-23

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

टोंक से सचिन पायलट का जीतना तय, 7वें राउंट में पायलट 15182 वोट से आगे, बीजेपी उम्मीदवार यूनुस खान को 26981 वोट

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने चुनाव परिणाम पर कहा, कांग्रेस ने जनादेश जीता है. आंकड़े उपर-नीचे जा सकती है, लेकिन जनता का जनादेश कांग्रेस के पक्ष में है. हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा, फिर भी हम चाहते हैं कि जो स्वतंत्र उम्मीदवार या बीजेपी उम्मीदवार हमे समर्थन देना चाहते हैं तो वो दे सकते हैं. 



calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी ट्रेंड से कुछ पता नहीं चल रहा है. जीतने वाले उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को बधाई. लेकिन तेलंगाना में महागठबंधन असफल हुआ.



calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में फिर बहुमत से पीछे हुए कांग्रेस, बीजेपी-105, कांग्रेस-114, अन्य-11

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, बीजेपी-103, कांग्रेस-116 और अन्य-11

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में बीजेपी हुई पीछे, कांग्रेस-105, बीजेपी-104 और अन्य-11

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

राजस्थान में बीजेपी-82, कांग्रेस-94 और अन्य-23

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में कांग्रेस -बीजेपी में कांटे की टक्कर, बीजेपी-109, कांग्रेस-111 और अन्य-10

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि हम पहले दौर की गिनती को लेकर कुछ नहीं कह सकते हैं. हम छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की उम्मीद करते हैं. यह एक बहुत करीबी लड़ाई है.



calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

तेलंगाना के कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने चुनाव रिजल्ट पर कहा कि मुझे इस रिजल्ट पर संदेह है. मुझे आशंका है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई है. स्लिप्ट को वीवीपीएटी में गिना जाना चाहिए. 



calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट ने कहा- राहुल गांधी आज ही के दिन अध्यक्ष बने थे. इसलिए राजस्थान का रिजल्ट उनके लिए गिफ्ट होगा. राज्य में कांग्रेस सरकार बनाएगी. 



calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में केसीआर का जादू बरकरार, टीआरएस-90, कांग्रेस-17, बीजेपी-2, अन्य 10

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

मिजोरम में कांग्रेस को नुकसान, एमएनएफ-27, कांग्रेस-8, बीजेपी-2, अन्य-10

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीत तय, बीजेपी-21, कांग्रेस-60, जीसीसी+-7 अन्य-2

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

राजस्थान के रुझानों में कांग्रेस आगे, बीजेपी-79, कांग्रेस-95 और अन्य-25

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में पीछे बहुमत से फिर 2 कदम दूर, कांग्रेस-108, बीजेपी-114 और अन्य-9

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी को बहुमत, बीजेपी-116, कांग्रेस-105, अन्य-9

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस आगे, लेकिन खेल बिगाड़ सकते हैं अन्य, बीजेपी-80, कांग्रेस-92, अन्य-27

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस आगे, कांग्रेस-101, बीजेपी-80, अन्य-17


मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस को किया पीछे, बीजेपी-110, कांग्रेस-107 और अन्य-14

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनहवला को चम्फाई दक्षिण सीट से मिली हार, मिजो नेशनल फ्रंट के टी जे ललनुंतलुआंगा ने जीत हासिल की.



calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, बीजेपी-106, कांग्रेस-112, अन्य-12

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

राजस्थान में बहुमत से दूर हुई कांग्रेस, बीजेपी-90, कांग्रेस-99, अन्य-10

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत के पार, बीजेपी-25, कांग्रेस-57, JCC+-7, अन्य-1

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

राजस्थान के रुझानों में बीजेपी और बीजेपी में कांटे की टक्कर, बीजेपी-91, कांग्रेस-103, अन्य-5 

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी ने घटाई दूरी, बीजेपी-105, कांग्रेस-112, अन्य -13

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि ये अभी ट्रेंड हैं, मुझे पूरा उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी. 



calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

राजस्थान के जयपुर में बीजेपी दफ्तर में सन्नाटा पसरा



calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री ललथनहवला दोनों सीटों, अपने गृह क्षेत्र सरछिप और म्यांमार सीमा पर स्थित चम्फाई दक्षिण सीट से पीछे चल रहे हैं. सरछिप सीट से जोराम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा और चम्फाई दक्षिण सीट से मिजो नेशनल फ्रंट के टी जे ललनुंतलुआंगा आगे.

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बढ़त बरकरार, बीजेपी-104, कांग्रेस-112, अन्य-4

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

राजस्थान में बहुमत के नीचे आई कांग्रेस, बीजेपी-81 पर कांग्रेस-98 और अन्य-20 पर

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के मुताबिक झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे 8845 वोट से आगे चल रही हैं. अशोक गहलोत सरदारपुरा में आगे चल रहे हैं. टोंक से सचिन पायलट 5295 वोट से आगे चल रहे हैं.



calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में रुझानों के मुताबिक बीजेपी को पछाड़ कर कांग्रेस बहुमत की ओर बढ़ता हुआ, बीजेपी-101, कांग्रेस-116, अन्य -13

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

मिजोरम में सभी 40 सीटों के रुझान सामने आए, सत्तारूढ़ कांग्रेस को पीछे कर एमएनएफ 24 सीटों पर आगे, कांग्रेस 10, बीजेपी 01 और अन्य 5 सीटों पर आगे

calenderIcon 10:30 (IST)
shareIcon

तेलंगाना: टीआरएस-91, कांग्रेस-17, बीजेपी -4, अन्य-7

calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 13 सीट पर आगे, बीजेपी 4 सीट पर आगे, जनता कांग्रेस 1 पर आगे चल रही है.



calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस अभी तक के रुझान में बहुमत के करीब, बीजेपी-79, कांग्रेस-102, अन्य-16

calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में अभी तक के रुझानों में बीजेपी बहुमत के करीब, बीजेपी-112, कांग्रेस-107, अन्य-11

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश: बीजेपी-110, कांग्रेस-108, अन्य-12
राजस्थान: बीजेपी-79, कांग्रेस-102, अन्य-16
छत्सीगढ़: बीजेपी-23, कांग्रेस-60, जेसीसी+-06, अन्य-1
तेलंगाना: टीआरएस-89, कांग्रेस-16, बीजेपी-4, अन्य-7
मिजोरम: कांग्रेस-10, एमएनएफ-24, बीजेपी-1, अन्य-5

calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह शुरुआती रुझान है. मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 



calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

दिल्ली में कांग्रेस ऑफिस के बाहर फूटने लगे पटाखे, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल



calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

ECI के मुताबिक मारवाही से अजीत जोगी तीसरे स्थान पर हैं. बीजेपी यहां पहले स्थान पर है वही, कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर पर चल रही है.

calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

तेलंगाना : चंद्रयान गुट्टा से एमआईएमआईएम उम्मीदवार अकबरुद्दीन ओवैसी जीते



calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक बार फिर से आगे, कांग्रेस-108, बीजेपी-107, अन्य-11

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

मिजोरम में एमएनएफ को बढ़त, एमएनएफ-24, कांग्रेस-13, बीजेपी-1, अन्य -0

calenderIcon 09:52 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में टीआरएस का चला जादू, टीआरएस-86, कांग्रेस-20, बीजेपी-4, अन्य-8

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

राजस्थान के टोडाभी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पृथ्वीराज मीना आगे

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

भोपाल उत्तर से कांग्रेस उम्मीदवार आरिफ अकील 1400 वोट से आगे,

calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी के बीच टक्कर, बीजेपी-105, कांग्रेस-11-, अन्य-08

calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस की बढ़त बरकरा, बीजेपी -74, कांग्रेस-91 और अन्य-11

calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

पहले राउंड में टोंक से सचिन पायलट 2100 वोट से चल रहे हैं आगे

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

मिजोरम के तवी विधानसभा क्षेत्र से एमएनएफ के प्रत्याशी आर लालजिरयाना आगे चल रहे हैं. 31 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं, एमएनएफ- 17, कांग्रेस- 11, बीजेपी- 2, अन्य-1 पर आगे.

calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं खुशी, सचिन पायलट के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का जमवाड़ा



calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ी बढ़त, कांग्रेस -103, बीजेपी-97 और अन्य-4

calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव विधानसभा सीट से सीएम डॉ रमन सिंह पीछे. कांग्रेस की करुणा शुक्ला चल रही हैं आगे



calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में टीआरएस आगे, टीआरएस-59, कांग्रेस 37, बीजेपी-5, अन्य-10

calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस आगे, बीजेपी-69, बीजेपी-81, अन्य-9

calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्करस बीजेपी -84, कांग्रेस -86, अन्य -2

calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

शुरुआती रुझान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत के करीब, बीजेपी-30, कांग्रेस-44, जेसीसी+- 3, अन्य-2

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

 मिजोरम में 10 सीटों के रुझान सामने आए, MNF 6 सीटों पर, कांग्रेस 2, बीजेपी और अन्य 1-1 सीट पर आगे

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में रमन सिंह पीछे चल रहे हैं. 

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. 12 बजे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मुझे पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. 



calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

राजस्थान के भीनमाल से कांग्रेस प्रत्याशी समरजीत आगे चल रहे हैं


 

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

राजस्थान के सिरोही के आबू पिंडवाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी समाराम 2 हजार सीट से आगे चल रहे हैं 


 

calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं

calenderIcon 08:54 (IST)
shareIcon

मिजोरम में भारतीय जनता पार्टी ने भी एक सीट पर बनाई बढ़त

calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस को बड़ी लीड, कांग्रेस 61, बीजेपी-40, अन्य-3

calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने ली बड़ी लीड, कांग्रेस-50, बीजेपी-43 और अन्य- 00


 

calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

जालौर में मतगणना अभी तक नहीं शुरू हुई है, 40 मिनट बीत जाने के बाद भी मतगणना नहीं हुई शुरू

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

राजस्थान में वसुंधरा राजे झालरापाटन से चल रही हैं आगे

calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

मिजोरम में एमएनएफ आगे, एमएनएफ-3, कांग्रेस-1 अन्य-0

calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में टीआरएस-कांग्रेस में टक्कर, टीआरएस-9, कांग्रेस-9 और अन्य -0

calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे, बीजेपी -15, कांग्रेस-14 और अन्य-00

calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस आगे, बीजेपी -13, कांग्रेस 25 और अन्य-1

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

मिजोरम में कांग्रेस 1, एमएनएफ -3 पर और बीजेपी -0 पर 

calenderIcon 08:29 (IST)
shareIcon

राजस्थान के टोंक से सचिन पायलट आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर 

calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस आगे चल रही है, अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं. 

calenderIcon 08:24 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे, बीजेपी-9, कांग्रेस-10 अन्य-00

calenderIcon 08:21 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में टीआरएस को बढ़त, टीआरएस-3, कांग्रेस -2, बीजेपी-00 और अन्य-0

calenderIcon 08:20 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस को बढ़त, कांग्रेस -5, बीजेपी -3, अन्य-0

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिल रहा है. बीजेपी-4, कांग्रेस -3 और अन्य -1 

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में पहला रुझान आया सामने, बीजेपी-1 और कांग्रेस-1 पर आगे

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

राजस्थान से पहला रुझान आया सामने, कांग्रेस 1 पर आगे और बीजेपी 1 पर आगे

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश से पहला रुझान आया सामने, 2 सीटों पर कांग्रेस आगे 

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

तेलंगाना से सामने आया पहला रुझान, एक पर कांग्रेस और एक पर बीजेपी आया सामने

calenderIcon 08:03 (IST)
shareIcon

पांचों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू



calenderIcon 07:37 (IST)
shareIcon

राजस्थान के पिंडवाड़ा में बीजेपी उम्मीदवार समाराम गरासिया ने आज पूजा हवन किया. पिंडवाड़ा के 2 बाह विधायक रह चुके हैं. 


calenderIcon 07:20 (IST)
shareIcon

आईजोल के मतगणना केंद्र के बाहर की तस्वीरें, मतगणना 8 बजे से होगी शुरू



calenderIcon 07:09 (IST)
shareIcon

तेलंगाना : कांग्रेस ऑफिस के बाहर चहल-पहल. 8 बजे से मतगणना होगी शुरू



calenderIcon 06:53 (IST)
shareIcon

रायपुर के बाहर की तस्वीर आ गई है. मतगणना 8 बजे से शुरू हो जाएगी.



calenderIcon 06:51 (IST)
shareIcon

भोपाल सिटी एसपी ओल्ड सेंट्रल जेल मतगणना केंद्र पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोई भी ऐसा उपकरण जो संचार करने में मदद करता हो उसे  मतगणना केंद्र अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है .



calenderIcon 06:38 (IST)
shareIcon

सुबह 8 बजे से सभी राज्यों आज (11 दिसंबर) को मतगना शुरू होगा. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.