logo-image

ज्योतिरादित्य सिंधिया का पार्टी से इस्तीफा देना कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान: अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की थी.

Updated on: 10 Mar 2020, 01:05 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के पर्व पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की थी. सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी ने दुख जताया है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने झेंपते हुए कहा- पार्टी विरोधी कामों को देख सिंधिया को निकाला

मंत्री पद के लालच में सिंधिया ने छोड़ी पार्टी

अधीर रंजन ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी में कई बड़े पदों पर रहे और उनका सम्मान भी किया. उन्होंने कहा कि सिंधिया को शायद पीएम मोदी द्वारा दिए गए मंत्री पद के प्रस्ताव के कारण लालच आ गया. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम जानते हैं कि उनका परिवार दशकों से बीजेपी से जुड़ा रहा है, लेकिन फिर भी यह पार्टी के लिए एक बड़ा नुकसान है.