logo-image

मनी लॉड्रिंग मामले में राबर्ट वाड्रा से पांचवीं बार हुई पूछताछ, ईडी दफ्तर से निकले बाहर

रॉबर्ट वाड्रा से शाम तक उनसे यहां पूछताछ चली. शाम 7 बजे के आसपास रॉबर्ट वाड्रा ईडी के दफ्तर से बाहर निकले.

Updated on: 22 Feb 2019, 07:57 PM

नई दिल्ली:

मनी लॉड्रिंग मामले में एक बार फिर से रॉबर्ड वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की. शुक्रवार (22 फरवरी) को राबर्ट वाड्रा मध्य दिल्ली के जमनानगर हाउस में स्थित ईडी के दफ्तर सुबह 10.30 बजे ही पहुंच गए. शाम तक उनसे यहां पूछताछ चली. शाम 7 बजे के आसपास रॉबर्ट वाड्रा ईडी के दफ्तर से बाहर निकले.  बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई राबर्ट वाड्रा विदेश में अवैध संपत्ति बनाने के मनी लांड्रिंग के मामले पांचवी बार ईडी के सामने पेश हुए.

यह मामला विदेश में 19 लाख पाउंड की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा है जिसका संबंध कथित रूप से वाड्रा से है.

रॉबर्ट वाड्रा मध्य दिल्ली में ईडी के जामनगर कार्यालय पर सुबह 10.30 बजे पहुंचे. इसके तुरंत बाद सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते हुए कार्यालय के बाहर एकत्र हो गए.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा अब तक 27 घंटों से ज्यादा की पूछताछ का सामना कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: Indus Water Treaty पर बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जल्द नहीं माना तो बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा पाकिस्तान

इससे पहले उनसे 6, 7 , 9 व 20 फरवरी को पूछताछ हुई थी.

अदालत ने दो फरवरी को उन्हें 16 फरवरी तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी और उन्हें छह फरवरी को जांच में शामिल होने को कहा था.

इसके बाद 16 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा की अंतरिम जमानत को दो मार्च तक के लिए बढ़ा दिया.

ईडी ने उनके कर्मचारी मनोज अरोड़ा के खिलाफ भी धनशोधन का मामला दर्ज किया है.