नई दिल्ली:
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से बाहर निकाले गए कद्दावर नेता और पूर्व रेलमंत्री मुकुल रॉय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं। मुकुल रॉय दिल्ली में पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मिले।
दोनों के बीच हुए इस मुलाकात के बाद मुकुल रॉय के बीजेपी में शामिल होने की आशंका को काफी बल मिला है। हालांकि दोनों के बीच किस मुद्दे पर बातचीत हुई अभी तक यह सामने नहीं आ पाया है।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मुकुल रॉय की सांगठनिक प्रतिभा की तारीफ की थी। हालांकि बीजेपी में शामिल होने को लेकर सुप्रियो ने कहा था कि इस मुद्दे पर फैसला पार्टी आलकमान करेगा।
मुकुल रॉय को तृणमूल कांग्रेस में नंबर दो का नेता माना जाता था। वह टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी करीबी माने जाते थे। रॉय यूपीए- 2 में रेल मंत्री भी रह चुके हैं।
इसे भी पढ़ेंः मुकुल राय ने कहा बीजेपी सांप्रदायिक नहीं, टीएमसी को उसके बिना नहीं मिलती सफलता
मुकुल रॉय ने दुर्गा पूजा से पहले कहा था कि वह 'पूजा के बाद टीएमसी को छोड़ने पर विचार कर सकते हैं।' उनके इस बयान के बाद ममता बनर्जी ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये टीएमसी से 6 साल के लिये निष्कासित कर दिया था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
RELATED TAG: Bjp, Tmc, Kailash Vijayvargiya, Mukul Roy,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें