logo-image
लोकसभा चुनाव

Coronavirus से टेंशन फुल- देश में 24 घंटों के अंदर कोविड-19 के 5,357 नए केस

Coronavirus in India : भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर खौप पर्याय बनता जा रहा है. देश में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना केस सामने आ रहे है, जिसने सरकार को चिंता में डाल दिया है

Updated on: 09 Apr 2023, 11:31 AM

highlights

  • भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर खौफ का कारण बनता जा रहा है
  • देश में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना केस सामने आ रहे हैं
  • रविवार को भी भारत में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए हैं

New Delhi:

Coronavirus in India : भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर खौफ का कारण बनता जा रहा है. देश में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना केस सामने आ रहे हैं, जिसने सरकार को चिंता में डाल दिया है. आज यानी रविवार को भी भारत में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए हैं. इसके साथ ही पुडुचेरी और हरियाणा समेत तीन राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. कोरोना से बिगड़ते हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दो दिन पहले सभी राज्यों के साथ बैठक कर उनको अलर्ट मोड़ पर रहने को बोल दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को दो टूक कह दिया है कि कोरोना संक्रमण की वजह देश में हालात ठीक नहीं है, इसलिए किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए. 

देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 5,357 नए केस दर्ज

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 5,357 नए केस दर्ज किए. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 32,814 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक भारत ने शनिवार को COVID-19 संक्रमण के 6,155 नए मामले रिकॉर्ड किए थे. जबकि इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई थी.  भारत का COVID-19 संक्रमण का आंकड़ा 4.47 करोड़ (4,47,51,259) हो गया था.

भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति

क्रम संख्या राज्य ककोरोना के नए केस कोरोना के कुल केस
1 दिल्ली 535 20,13,938
2 उत्तर प्रदेश 188 21,30,171
3 महाराष्ट्र 542 81,49,141
4 गुजरात 260 12,84,696
5 हिमाचल प्रदेश 258 3,16,453
5 केरल 1758 68,48,060
6 तमिलनाडु 329 35,98,649
7 आंध्र प्रदेश 17 23,39,387
8 हरियाणा 399 10,59,719
9 पंजाब 86 7,85,677
10 राजस्थान 137 13,16,612

दिल्ली में जानिए कैसे हैं हालात?

देश की राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां पिछले कई दिनों में कोरोवा वायरस मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस बीच दिल्ली में हॉस्पिटल्स, पॉलीक्लिनिक और डिस्पेंसरियों को हेल्थ डिपार्टमेंट ने टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है. आपको बता दें कि यहां 30 मार्च से 7 अप्रैल के दौरान शहर में 3,800 से अधिक कोविड केस दर्ज किए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार राजधानी में शनिवार को 23.05 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 535 नए कोरोना केस दर्ज किए गए.