logo-image

Coronavirus: भारत में फिर बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में इतने लोगों की हुई मौत

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता दिखाई पड़ रहा है. यही वजह है कि कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि बीते 24 घंटों में कोरोना केसों में जरूरी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है

Updated on: 04 May 2023, 12:05 PM

highlights

  • भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता दिखाई पड़ रहा है
  • कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है
  • बीते एक दिन के भीतर कोरोना के 3,962 केस रिकॉर्ड किए गए

New Delhi:

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता दिखाई पड़ रहा है. यही वजह है कि कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि बीते 24 घंटों में कोरोना केसों में जरूरी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन कोरोना अब अपने डाउनफॉल पर है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में बीते एक दिन के भीतर कोरोना के 3,962 केस रिकॉर्ड किए गए. हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 7,873 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 36,244 है. 

यह खबर भी बढ़ें- UP Municipal Election 2023: यूपी के 37 जिलों में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, CM योगी ने डाला वोट

देश में फिलहाल क्या है कोरोना वायरस का हाल

  • देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,962 नए केस सामने आए 
  • रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.73% है
  • पिछले 24 घंटे में  7,873 लोग कोरोना से ठीक हुए
  • अब तक कुल 4,43,92,828 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं
  • डेली पोजिटिविटी रेट 2.17% है
  • वीकली पोजिटिविटी रेट 3.13% है
  • देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 36,244 है

यह खबर भी बढ़ें- Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, शादी में जा रहे परिवार के 11 लोगों की मौत

बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,720 नए मामले दर्ज किए गए थे.

आपको बता दें कि कल यानी बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,720 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 20 रिकॉर्ड की गई थी. जबकि 7,698 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी थी. केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया था कि देश में अब तक सक्रिय मामलों की संख्या 40,177 है. देश में कोरोना की वजह से अब तक कुल 5,31,584 की मौत हुई है.