logo-image
लोकसभा चुनाव

Coronavirus: UP में फूटा कोरोना बम, दिल्ली में सामने आए डराने वाले आंकड़े

Coronavirus:  जानलेवा कोरोना वायरस देश में एक बार फिर डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि जिन राज्यों में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ा है

Updated on: 27 Mar 2023, 06:00 PM

highlights

  • जानलेवा कोरोना वायरस देश में एक बार फिर डराने लगा है
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं
  • कोरोना केसों में सबसे ज्यादा उछाल राजधानी दिल्ली में देखने के मिला है

New Delhi:

Coronavirus:  जानलेवा कोरोना वायरस देश में एक बार फिर डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि जिन राज्यों में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ा है, उनमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं. तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है. कोरोना संक्रमण की गंभीरता का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दो बार इसको लेकर अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक बुला चुके हैं. इन बैठकों के दौरान पीएम मोदी ने न केवल कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की बल्कि संक्रमण रोकने के लिए अधिकारियों को हर संभव उपाय करने के निर्देश भी दिए.

देश में एक दिन के भीतर कोरोना के 1805 नए मामले रिकॉर्ड

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन के भीतर कोरोना के 1805 नए मामले रिकॉर्ड किए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.19 हो गया है. कोरोना केसों में सबसे ज्यादा उछाल राजधानी दिल्ली में देखने के मिला है. यहां रविवार को कोरोना के 153 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर यहां 9.13 हो गया है. आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 139 केस सामने आए थे, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 4.98 था. कोरोना केसों में आए इस भारी उछाल ने केंद्र और राज्य सरकारों को नींद उड़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है.

देश के अलग-अलग राज्यों में क्या है कोरोना की स्थिति 

क्रम संख्या राज्य कोरोना के नए केस कोरोना के कुल केस कोरोना से डेथ कोरोना से ठीक होने वाले
1 महाराष्ट्र 397 81,41,854397 1,48,435 79,91,302
2 केरला 299 68,33,904 71,602 67,59,831
3 कर्नाटक 209 40,76,348 40,321 40,35,235
4 तमिलनाडु 99 35,96,20999 38,050 35,57,551
5 आन्ध्र प्रदेश 8 35,96,20999 14,733 23,24,374
6 उत्तर प्रदेश 77 21,28,582 23,650 21,04,686
7 वेस्ट बंगाल 8 21,28,582 21,533 20,97,348
8 दिल्ली  153 21,28,582 26,524 19,81,680
9 ओडिशा 11 21,28,582 26,524 13,27,52
10 राजस्थान 46 21,28,582 9,661 13,06,084

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों फिर होगी झमाझम बारिश, जानें आज का मौसम

दिल्ली में ऐसे बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ- 

  • शुक्रवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 6.66 प्रतिशत थी और 152 मरीज थे
  • गुरुवार को 117 केस थे और 4.95 प्रतिशत डेली पॉजिटिविटी रेट रिकॉर्ड किया गया था
  • बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 5.08 प्रतिशत था और 84 कोरोना वायरस केस मिले थे
  • मंगलवार को 5.83 पॉजिटिविटी रेट था और 83 मामले दर्ज गए किए थे

देश के सबसे बड़े राज्य कोरोना वायरस की बात करें तो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कोरोना का बम फूटा है. यहां एक स्कूल में 37 छात्राएं समेत 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस के 41 सक्रिय मामले हैं.