logo-image

लैपटॉप की स्लो स्पीड से परेशान... ये कमाल का शॉर्टकट बनाएगा सिस्टम सुपरफास्ट

विंडोज यूजर को ये सीक्रेट ट्रिक जरूर पता होनी चाहिए, ताकि आप महज चंद सेकेंड में अपना सिस्टम फास्ट बना सकें. ये दरअसल कीबोर्ड पर कुछ बटन का पैटर्न है, जिसे दबाते ही सिस्टम रफ्तार पकड़ लेता है.

Updated on: 27 May 2023, 07:02 AM

नई दिल्ली:

बीच काम बार-बार लैपटॉप को रिफ्रेश करने की जरूरत पड़ रही है? चिंता मत कीजिए आज बताएंगे एक ऐसी कमाल की ट्रिक, जिससे आपका समय तो बचेगा ही, साथ ही तमाम तरह की झंझट से भी छुटकारा मिलेगा. दरअसल दिनभर ऑफिस में काम करते हुए हमारा लैपटॉप या कंप्यूटर स्लो हो जाता है, कई बार तो अटक ही जाता है. ऐसे में हम बार-बार उसे रिफ्रेश करते है, लेकिन सिस्टम रिफ्रेश होने में काफी टाइम ले लेता है, जिससे समय की बर्बादी होती है.

वजह को समझिए: दरअसल होता यूं है कि हम सोफ्टवेयर तो अपडेट कर लेते हैं, लेकिन हार्डवेयर अपडेट नहीं कर पाते. ऐसे में पुराने हार्डवेयर पर नया सोफ्टवेयर, जो कई बार पहले के मुकाबले कई ज्यादा हैवी होता है, इस्तेमाल करने में मुश्किल खड़ी करता है. इसलिए फिर हम न चाहते हुए भी काम के बीच-बीच में अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को रिफ्रेश करते रहते हैं. ऐसे में सवाल है कि किया क्या जाए! तो चलिए आज एक ऐसी कमाल की ट्रिक बताते हैं, जिससे आपकी ये परेशानी जड़ से खत्म हो जाएगी, साथ ही इसके लिए आपके कुछ चंद सेकंड ही लगेंगे, तो चलिए जानते हैं...

ये है कमाल का तरीका: तो अगर आप हैं विंडोज यूजर, तो आपको जरूर रिबूट सिस्टम की शॉर्टकट की जानकारी होगी. ये दरअसल सिस्टम के कीबोर्ड पर कुछ बटन का पैटर्न है, जिसे प्रेस करने से आपका अटाका हुआ या स्लो सिस्टम फौरन रफ्तार पकड़ लेगा. ऐसे में जब कभी आपको लगे कि आपका सिस्टम, बहुत स्लो ऑपरेट कर रहा है या एप्लिकेशन बार-बार फ्रीज हो रहे हैं, तो फौरन रूप से इस ट्रिक का इस्तेमाल करना न भूलें...

चलिए जान लेते हैं कि इसे आखिर करना कैसे हैं, तो बता दें कि पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के कीबोर्ड पर ‘Shift, Ctrl, Windows और B’ इन तीन बटन को एक साथ प्रेस करना है. इसके लिए आप पहले Shift को दबाएं इसके बाद Ctrl, फिर Windows और अंत में B को दबाएं. ये भी ध्यान रहे कि बटन को दबाते हुए पिछली बटन से उंगली न उठे, जब सारी बटन दब जाएं, तभी उंगलियों को हटाएं.. बस कुछ सेकेंड्स की ये स्टेप आपके सिस्टम को सुपरफास्ट बना देगी...