logo-image

SS Rajamouli: भारतीय सिनेमा के पितामह पर बायोपिक बनाएंगे एसएस राजामौली, शेयर किया टीजर और नाम

वीडियो शेयर करते हुए, एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जब मैंने पहली बार कहानी सुनी, तो इसने मुझे भावनात्मक रूप से इतना प्रभावित कर दिया.''

Updated on: 19 Sep 2023, 01:26 PM

नई दिल्ली:

 भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्मेकर एसएस राजामौली ने कई बेहतरीन फिल्में बनाई है. भारतीय सिनेमा में कई बायोपिक बनी है, लेकिन सिनेमा के फादर पर अब तक कोई बायोपिक नहीं बनी थी. वहीं अब जल्द ही ये कमी भी पूरी होने वाली है. एसएस राजामौली (SS Rajamouli)  एक नई कहानी के साथ वापस आ गए हैं और इस बार वह भारतीय सिनेमा की  पितामह' दादा साहब फाल्के (Dadasaheb Phalke) पर बायोपिक बनाएंगे. यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित की जाएगी और छह भाषाओं - मराठी, तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

वीडियो शेयर करते हुए, एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने मंगलवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जब मैंने पहली बार कहानी सुनी, तो इसने मुझे भावनात्मक रूप से इतना प्रभावित कर दिया जितना किसी और ने नहीं. बायोपिक बनाना अपने आप में कठिन है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में कल्पना करना और भी अधिक चुनौतीपूर्ण है. हमारे लड़के इसके लिए तैयार हैं..'' प्रस्तुत है मेड इन इंडिया...'' फिल्म का निर्माण मैक्सस्टूडियो के वरुणगुप्ता और शोइंग बिजनेस के एसएस कार्तिकेय द्वारा किया जाएगा.'' 

'मेड इन भारत' रखें नाम '
 
ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए, कुछ लोगों ने एसएस राजामौली (SS Rajamouli) से उनकी अन्य फिल्म महाभारत के बारे में भी पूछा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक एक्स यूजर ने कहा, ''हम महाभारत भी चाहते हैं.'' “महाभारत कब?” दूसरे से पूछा. कुछ लोगों ने यह भी पूछा कि क्या यह वास्तव में 'भारतीय सिनेमा के पितामह' कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के की बायोपिक है. कुछ लोगों ने यह भी सुझाव दिया कि फिल्म का नाम इसकी जगह 'मेड इन भारत' रखा जा सकता है. 

 

एसएस राजामौली ने महाभारत पर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में भी बात की है.  उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि अगर वह इसे बनाएंगे तो इसके साथ पूरा न्याय करने के लिए इसे 10 भागों में बनाएंगे. उन्होंने कहा, ''अगर मैं महाभारत बनाने की बात पर पहुंच जाऊं तो देश में उपलब्ध महाभारत के वर्जन को पढ़ने में ही मुझे एक साल लग जाएगा. फिलहाल, मैं केवल यह मान सकता हूं कि यह 10 भाग वाली फिल्म होगी.''