logo-image
लोकसभा चुनाव

फराह खान ने PM मोदी से पूछा सवाल, कहा- वादे के अनुसार कितने लोगों को नौकरियां मिली?

बॅालीवुड अभिनेता संजय खान की बेटी और ज्वेलरी डि़जाइनर फराह खान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

Updated on: 23 Apr 2019, 01:30 PM

नई दिल्ली:

बॅालीवुड अभिनेता संजय खान की बेटी और ज्वेलरी डि़जाइनर फराह खान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंन ट्वीट करते हुए कहा, 'आपने देखा कि हमारे पीएम केवल धर्म, पाकिस्तान और अब श्रीलंका के बारे में ही बात करते है. क्या हम लोग जान सकते हैं कि आपके सारे वादों और योजनाओं की सफलताओं का क्या हुआ. चलिए नौकरियों पर बात करते हैं और जानते हैं कि वादे के अनुसार कितने लोगों को नौकरियां मिली.'

वहीं फराह खान ने बीजेपी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा, 'प्रिय बीजेपी के मंत्री/नेता लोग ध्यान दें. आप जो करेंगे वहीं आपको मिलेगा. बदला लेने वाले और नफरत करने वाले बने रहें. फिर इंतजार करें कि ये कायनात आपको भी यही चीज लौटाएगी.'

बता दें किलोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 17 राज्यों (15 राज्य और 2 केंद्रशासित प्रदेश) के 116 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

वहीं फराह खान अली के इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन कई यूजर्स उनके समर्थम में भी खड़ें नजर आ रहे है.