logo-image

Filmfare Awards 2023 List : 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'बधाई दो' का जलवा रहा कायम, इन फिल्मों ने भी मारी बाजी

68वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 का आयोजन 27 अप्रैल, 2023 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशनल सेंटर में किया गया, जो काफी ज्यादा शानदार रहा. सलमान खान ने अवॉर्ड फंक्‍शन को आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल के साथ होस्‍ट किया.

Updated on: 28 Apr 2023, 03:38 PM

नई दिल्ली :

Filmfare Awards 2023 List: 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 का आयोजन 27 अप्रैल, 2023 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशनल सेंटर में किया गया, जो काफी ज्यादा शानदार रहा. सलमान खान ने अवॉर्ड फंक्‍शन को आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल के साथ होस्‍ट किया. लोगों ने इस धमाकेदार जोड़ी को काफी ज्यादा एंजॉय किया. इसके साथ ही विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ, जान्हवी कपूर, गोविंदा और जैकलीन फर्नांडीज जैसे बड़े सितारों ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंश से मंच पर आग लगा दी, जिसे दर्शकों ने काफी एंजॉय किया.  

आइए महाराष्ट्र पर्यटन के साथ 68वें Hyundai Filmfare Awards 2023 के विनर लिस्ट पर नजर डालते हैं - 

बेस्ट फिल्म: गंगूबाई काठियावाड़ी
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स ) : बधाई दो
 बेस्ट एक्टर लीड रोल : बधाई दो के लिए राजकुमार राव
लीड रोल में बेस्ट एक्ट्रेस : गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स ) : वध के लिए संजय मिश्रा
बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स ): बधाई दो के लिए भूमि पेडनेकर और भूल भुलैया 2 के लिए तब्बू
बेस्ट निर्देशक: गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए संजय लीला भंसाली
सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर (मेल): जुग जुग जीयो के लिए अनिल कपूर
सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्ट्रेस : बधाई दो के लिए शीबा चड्ढा
बेस्ट म्यूजिक एल्बम: ब्रह्मास्त्र के लिए प्रीतम: भाग एक - शिव
बेस्ट डायलॉग : गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए प्रकाश कपाड़िया और उत्कर्षिनी वशिष्ठ
बेस्ट स्क्रीनप्ले : बधाई दो के लिए अक्षत घिल्डियाल, सुमन अधिकारी और हर्षवर्धन कुलकर्णी
बेस्ट स्टोरी : बधाई दो के लिए अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी
बेस्ट डेब्यू (मेल): अंकुश गेदम (झुंड)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर: वध के लिए जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड: प्रेम चोपड़ा
बेस्ट संगीत एल्बम: ब्रह्मास्त्र के लिए प्रीतम: पार्ट 1 - शिवा
बेस्ट गीत: ब्रह्मास्त्र से केसरिया के लिए अमिताभ भट्टाचार्य: पार्ट 1 - शिवा
बेस्ट पार्श्व गायक (पुरुष): ब्रह्मास्त्र से केसरिया के लिए अरिजीत सिंह: पार्ट 1 - शिवा
बेस्ट पार्श्व गायिका (महिला): कविता सेठ, जुग जुग जीयो से रंगिसारी के लिए
आगामी संगीत प्रतिभा के लिए आरडी बर्मन पुरस्कार: गंगूबाई काठियावाड़ी से ढोलिदा के लिए जाह्नवी श्रीमांकर
बेस्ट वीएफएक्स: डीएनईजी और ब्रह्मास्त्र के लिए पुनर्परिभाषित: पार्ट 1 - शिवा
बेस्टसंपादन: एन एक्शन हीरो के लिए निनाद खानोलकर
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन: गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए शीतल शर्मा

यह भी पढ़ें : Jiah Khan Case: फैसले के बाद जिया खान की मां ने दिया ये बयान, बेटी को इंसाफ दिलाने उठाएंगी ये कदम