logo-image

फिल्म सोनाटा की निर्देशक अपर्णा सेन ने ट्रांसजेंडर को समाज की सच्चाई बताया

फिल्म 'सोनाटा' की निर्देशक और अभिनेत्री अपर्णा सेन ने ट्रांसजेंडर्स समाज की हकीकत बताया है।

Updated on: 09 Apr 2017, 08:40 PM

नई दिल्ली:

फिल्म 'सोनाटा' की निर्देशक और अभिनेत्री अपर्णा सेन ने ट्रांसजेंडर्स समाज की हकीकत बताया है। ट्रांसजेंडर वर्ग को समाज में जगह दिलाने के लिए  सोनाटा की निर्देशक ने फिल्म में ट्रांसजेंडर किरदार को भी शामिल किया है

अपर्णा ने एक चर्चा के दौरान कहा, 'मुझे लगा कि फिल्म दोस्ती के अलावा नारीत्व के भी कई पहलुओं पर केंद्रित है। मैं इसके विषय में और विस्तार करते हुए इसमें एक भिन्न आर्थिक वर्ग के व्यक्ति को और एक ट्रांसजेंडर को शामिल करना चाहती थी।'

फिल्म 'सोनाटा' नाटककार महेश एलकंचवार द्वारा लिखित नाटक का रूपांतरण है।

और पढ़ें: अर्जुन रामपाल ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कैमरामैन से मारपीट के आरोपों को किया ख़ारिज

फिल्म सोनाटा में अपर्णा सेन, शबाना आजमी और लिलेट दुबे तीन दोस्तों की भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म में तीनों दोस्तों की पसंद, रहन सहन का तरीका और सोच एक दूसरे से बिल्कुल अलग है।

अभिनेत्री शबाना आजमी मुखर और बिंदास महिला के किदार में नजर आएंगी वहीं अपर्णा सेन एक पारंपरिक महिला के रूप में होंगी। वहीं लिलेट दुबे एक एब्युसिव रिलेशनशिप में होती है जो अपने दोस्तों से जख्म छुपाने की कोशिश करती है। फिल्म सोनाटा 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अभी हाल ही में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद के पृथिका यशिनी देश की पहली ट्रांसजेंडर सब-इंस्पेक्टर बनी है अक्सर ट्रांसजेंडर्स को दिए जाने वाले अधिकार को लकर अलग-अलग की बातें करी जाती है। मजबूत हौसले वाली पृथिका ने ये मुकाम लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हासिल किया है

और पढ़ें: GL VS SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को 9 विकेट से हराया, वॉर्नर- हेनरिक्स में हुई शतकीय सांझेदारी 

(इनपुट:आईएएनएस)