logo-image

शुरू हो गई चाइनीज माल छोड़ने की मुहिम, सोनम के बाद मिलिंद सोमन ने उठाया ये कदम

मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) की बायकॉट मेड इन चाइन मुहिम का समर्थन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने चीनी एप टिकटॉक (TikTok) छोड़ दी है

Updated on: 30 May 2020, 01:53 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के फेमस एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपने एक ट्वीट के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. मिलिंद सोमन (Milind Soman) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) की बायकॉट मेड इन चाइन मुहिम का समर्थन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने चीनी एप टिकटॉक (TikTok) छोड़ दी है. मिलिंद सोमन (Milind Soman) का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अब मैं टिकटोक पर नहीं हूं. #बॉयकॉटचाइनीजप्रोडक्ट्स.' मिलिंद सोमन (Milind Soman) के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि चीनी एप टिकटॉक (TikTok) के भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में अदा शर्मा ने फिट रहने का निकाला नया तरीका, Video हुआ वायरल

View this post on Instagram

#ThrowbackThursday .. I dont really enjoy cycling that much, perhaps it's the seated posture, or just all the extras that's need to be taken care of, or the risk of careless drivers, but the fact is that cycling is a great exercise that can be enjoyed with family and friends 😁 or even used as a green mode of transport, as am sure everyone who cares about pollution must be doing 😋 . . the longest distance I have cycled in one stretch is 300km a couple of years ago in Kolhapur . . . And my fondest memory of cycling is Ultraman Florida, when I finished day 2, cycling 280km, a nail biting 5secs before the 12hr cut off! . . . #Live2Inspire #begrateful #bepositive #love ##betterhabits4betterlife #keepmoving #neverstop #cycling #

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

इस एप पर आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे भी मौजूद हैं. जिनमें दीपिका पादुकोण, सनी लियोन, शिल्पा शेट्टी जैसे नाम शामिल हैं. वहीं सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) के बारे में बात करें तो उन्होंने लोगों से चीनी सॉफ्टवेयर और एप को छोड़ देने को लेकर अपील की है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के बाद अब सोशल मीडिया भी छोड़कर भागीं जायरा वसीम, जानिए क्या थी वजह

सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) की इस अपील का असर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. लद्दाख के रहने वाले रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) ने BoycottMadeInchina और SoftwareInAWeekHardwareInAYear हैशटैग की भी शुरुआत की है. बता दें कि मिलिंद सोमन (Milind Soman) के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी जगत के की सितारे सोनम की इस मुहिम में साथ आ चुके हैं.