logo-image

Assembly Election Result: तीन राज्यों में BJP की प्रचंड जीत पर क्या बोले PM Modi? जानें 10 बड़ी बातें

Assembly Election: भाजपा ने तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत हासिल किया है, इस मौके पर पीएम मोदी ने भाजपा मुख्यालय में सभा को संबोधत करके कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.

Updated on: 03 Dec 2023, 10:21 PM

नई दिल्ली:

Assembly Election: पीएम नरेंद्र मोदी का भाजपा मुख्यालय में भव्य स्वागत हुआ. यहां पर पहले से मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका अभिवादन किया. यहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. आपको बता दें कि भाजपा ने तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत हासिल किया है. वहीं तेलंगाना में भी उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की. उन्होंने भाजपा के कार्यकताओं में जोश भरने का प्रयास किया. आइए जानते हैं, उनकी दस बड़ी बातें.

1.  तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा 'आज की विजय अभूतपूर्व और ऐतिहासिक रही है. आज की जीत सुशासन की जीत है. ये वंचितों के विश्वास की जीत है.'

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं हमेशा भविष्यवाणियों से दूर रहा… मैंने कभी बड़े वादे या घोषणाएं नहीं की, लेकिन इस बार मैंने चुनाव में अपना यह नियम भी तोड़ा. मैंने राजस्थान को लेकर यह भविष्यवाणी की थी कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लौटकर नहीं आएगी…'

3. पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब हर गारंटी पूरा होना है. आदिवासी समाज आज विकास के लिए आकांक्षी है उन्हें भरोसा है कि इस आकांक्षा को पूरा सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. 

4. ये चुनाव परिणाम दुनियाभर के निवेशकों को विश्वास देगा. आजादी के अमृतकाल में जो हमने संकल्प लिया है, उसे लगातार समर्थन मिल रहा है. आज दुनिया देख रही है कि भारत की जनता कितनी मैच्योर है. वह विकास को लेकर मतदान कर रही है.

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मध्य प्रदेश ने हमें फिर दिखाया है कि भाजपा के सेवा भाव का कोई विकल्प  नहीं है… छत्तीसगढ़ के परिवार को मैंने मेरी पहली सभा में ही कहा था कि मैं आपसे कुछ मांगने नहीं बल्कि आपको शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने के लिए आया हूं.'

6. भाजपा सरकार सिर्फ नीति नहीं बनाती, बल्कि यह हर भारतवासी तक पहुंचे इसे भी तय करती है. मतदाता को एक स्पष्ट रोडमैप चाहिए. वह जानता है कि जब भारत बढ़ता है तो राज्य भी विकास करता है.

7.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट कर दी है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास की चाह रखते है. जहां सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है. ये सरकारें सत्ता से बाहर हुई हैं. चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो… इन तीनों राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सत्ता से बाहर हो  चुके हैं…'

8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्र सेवा का भाव होना चाहिए और घमंडिया गठबंधन में ये जरा भी नजर नहीं आता है. ये जनता के दिल में स्थान नहीं पा सकता है.' 

9. पीएम बोले, 'आज के नतीजे उन ताकतों को भी चेतावनी जो विकास के ​खिलाफ खड़े हैं. जब आयुष्मान भारत को लांच करते है, वंदे भारत चलाते हैं तो कांग्रेस इसका मजाक उड़ाती है. सुधर जाइए वरना जनता आपको चुन-चुनकर साफ कर देगी. आज ऐसी पार्टियों को सबक है. लोकतंत्र के हित मेरी कांग्रेस और साथियों को सलाह है कि ऐसी राजनीति को बिल्कुल हवा न दें जो देश बांटती है.' 

10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'इन परिणामों की गूंज दूर तक जाने वाली है. दुनिया भर में इन चुनावों की गूंज सुनाई देगी… कुछ लोग तो यह कर रहे हैं कि आज की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है.'