logo-image

Jharkhand Poll: चौधे चरण का मतदान खत्म, 62 फीसद पड़े वोट

Jharkhand Poll 4th Phase: झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. चौथे चरण में 62 फीसद मतदान हुआ. इस चरण में कुल 221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47,85,009 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Updated on: 16 Dec 2019, 06:25 AM

रांची:

Jharkhand Poll 4th Phase: झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. चौथे चरण में 62 फीसद मतदान हुआ. इस चरण में कुल 221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47,85,009 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 25,40,794 पुरुष, 22,44,134 महिला और 81 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. इस चरण में कुल 6101 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 1133 अति संवेदनशील और 3070 संवेदनशील हैं. वहीं 2122 बूथों पर वेबकास्टिंग होगी. जमुआ, बगोदर, गिरिडीह, डुमरी और तुंडी सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ, जबकि शेष सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले गए. 

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

दोपहर 3 बजे तक मतदान (प्रतिशत में)


बगोदर- 62.82%
गिरिडीह- 60.43%
मधुपुर- 58.11%
देवघर- 53.76%
जमुआ- 55.63%गांडेय- 62.69%
बोकारो- 44.50%
चंदनकियारी- 69.64%
सिन्दरी- 60.83%
निरसा- 59.91%
धनबाद- 43.69%
झरिया- 47.05%
टुंडी- 62.91%
बाघमारा- 55.72%
डुमरी- 53.42%

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

बगोदर, जमुआ, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. वहीं मधुपुर, देवघर, गांडेय, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया और बाघमारा में शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा.


 

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

पांच सीटों पर दोपहर 3 बजे वोटिंग संपन्न हो गई. जबकि 10 सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा. दोपहर तीन बजे तक सभी 15 सीटों पर कुल 55.06 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. 

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

दोपहर 1 बजे तक 44.74 फीसदी मतदान

चौथे चरण में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक 44.74 फीसदी मतदान हो चुका है.

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

दोपहर 12 बजे तक 31.72 फीसदी मतदान हुआ

झारखंड चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 12 बजे तक 31.72 फीसदी मतदान हुआ. 

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

सिंदरी में बीजेपी प्रत्याशी इंद्रजीत महतो ने वोट डाला

सिंदरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इंद्रजीत महतो ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

सुबह 11 बजे तक 28.55 फीसदी मतदान

झारखंड चुनाव के चौथे चरण में सुबह 11 बजे तक 28.55 फीसदी मतदान हो गया है.

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी लंबी लाइनें

चौथे चरण में आज सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं. लोकतंत्र के इस महोत्सव में मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित हैं.

calenderIcon 10:00 (IST)
shareIcon

15 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.85 फीसदी हुआ

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 11.85 फीसदी वोटिंग हो गई है. 

calenderIcon 07:39 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने मतदाताओं से की वोट की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में चौथे दौर के मतदान के लिए वोटर्स से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की. 



calenderIcon 07:08 (IST)
shareIcon

धनबाद के एक मतदान केंद्र में तैयारियां पूरी

चौथे चरण में धनबाद के एक मतदान केंद्र में मतदानकर्मियों ने चुनाव की पूरी तैयारियां कर ली हैं. 



calenderIcon 07:04 (IST)
shareIcon

चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान शुरू

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है.

calenderIcon 06:41 (IST)
shareIcon

देवघर में एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल

देवघर विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल चल रहा है. 



calenderIcon 06:44 (IST)
shareIcon

चौथे चरण में हैं इतने प्रमुख उम्मीदवार

इस चरण का चुनाव 2 मंत्री, 7 पूर्व मंत्री और 14 विधायकों का भविष्य तय करेगा.

calenderIcon 06:35 (IST)
shareIcon

इतने बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट का होगा इस्तेमाल

 चौथे चरण में 9902 बैलेट यूनिट, 7628 कंट्रोल यूनिट और 7931 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा,

calenderIcon 06:34 (IST)
shareIcon

3 विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित

इस चरण में देवघर, जमुआ और चंदनक्यारी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं

calenderIcon 06:33 (IST)
shareIcon

इस चरण में 198 पुरुष और 23 महिला प्रत्याशी

चौथे चरण के चुनाव में 198 पुरुष और 23 महिला प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

calenderIcon 06:32 (IST)
shareIcon

इन सीटों पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा

मधुपुर, देवघर, गांडेय, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया और बाघमारा में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान.

calenderIcon 06:31 (IST)
shareIcon

34,106 बुजुर्ग और 66,321 दिव्यांग मतदाता वोट करेंगे

इस चरण में 80 साल से ज्यादा आयु के 34,106 और 66,321 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.