logo-image
लोकसभा चुनाव

छत्‍तीसगढ़ में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर में आई खराबी

छत्‍तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. 72 विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 11 दिसंबर को मतगणना होगी.

Updated on: 18 Nov 2018, 03:00 PM

रायपुर:

छत्‍तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. 72 विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 11 दिसंबर को मतगणना होगी. दूसरे चरण के लिए प्रदेश की सभी शराब आज शाम 5:00 बजे सील कर दी जाएंगी. ये दुकानें 20 नवंबर को शाम 5:00 बजे खुलेंगी चुनाव प्रचार के आज आखिरी दिन बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर में रविवार को तकनीकी खराबी आ गई. वह लैलूंगा विधानसभा प्रत्याशी सत्यानंद राठिया के लिए वोट की अपील करने आए थे. हेलीकॉप्टर में आई इस खराबी के कारण वह धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए बाई रोड रवाना हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई स्‍टार प्रचारक राज्‍य में हैंं.

यह भी पढ़ें ः छत्तीसगढ़: अमित शाह ने कांग्रेस को बताया, झूठ बोलने वाला ATM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महासमुंद में आज  दोपहर 12:00 बजे एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सुबह रायपुर से प्रस्थान कर 10.55 बजे लैलूंगा पहुंचेंगे. यहां भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 12.15 को धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान और दोपहर 1.35 बजे तखतपुर में उनकी चुनावी सभा होगी.

यह भी पढ़ें ः बयान से पलटे अजीत जोगी, बोले- मर जाऊंगा लेकिन बीजेपी को समर्थन नहीं दूंगा

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सुबह 11 बजे कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ विस क्षेत्र के देवाडांड पहुंचेंगे. यहां की सभा के बाद वे बिलासपुर जिले की कोटा विस सीट के लिए करगीकला में दोपहर 12 बजे सभा लेंगे. दोपहर 12.50 बजे डॉ. सिंह बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सिंधरी में सभा लेंगे. 1.40 बजे पामगढ़ विस के रहोद में सभा लेकर मुख्यमंत्री 2.50 बजे साजा विस क्षेत्र के थानखम्हरिया पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे अभनपुर विस क्षेत्र के गोबरा-नवापारा में अपरान्ह 3. 50 बजे भाजपा की चुनावी सभा लेंगे.

यह भी पढ़ें ः सत्‍ता का सेमीफाइनल : क्‍या मन बना रही है संस्‍कारधानी जबलपुर की जनता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह लखनऊ से रवाना होकर 9.30 बजे बिलासपुर भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे. यहां कुछ देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री योगी भटगांव जाएंगे जहां 11.10 बजे सभा लेंगे. दोपहर 12.30 बजे योगी आदित्यनाथ बेमेतरा में आमसभा लेंगे. भाटापारा में दोपहर 1.55 बजे उनकी सभा का कार्यक्रम है. यहां से वे रायपुर (ग्रामीण) विस क्षेत्र के बुधवारी बाजार, बिरगांव पहुचेंगे जहां अपरान्ह 3.35 बजे उनकी आमसभा होगी.

यह भी पढ़ें ः IND vs AUS Womens टी-20 विश्व कप : भारत ने आस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया, मंधाना की तूफानी पारी

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह 10.30 बजे रायपुर से रवाना होकर दोपहर 12.20 बजे बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विस क्षेत्र के रामचंद्रपुर पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1.35 बजे प्रेमनगर विस क्षेत्र के रामानुजनगर में उनकी सभा होगी. झारखंड के मुख्यमंत्री मनेद्रगढ़ के हाईस्कूल मैदान में अपरान्ह 2.45 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शाम 5.20 बजे वे रायपुर से रांची के लिए रवाना होंगे. केन्द्रीय कपड़ा मंत्रीस्मृति ईरानी कल तीन सभाएं लेंगीं. उनकी पहली सभा जशपुर के बलराम सभा मंच पर सुबह 11.50 बजे होनी है. सुबह 10.15 बजे रायपुर पहुंचकर ईरानी हेलीकॉप्टर से 11.45 बजे जशपुर पहुंचेंगीं. यहां सभा लेने के बाद केन्द्रीय कपड़ा मंत्री दोपहर 1.15 बजे नवागढ़ (बेमेतरा) में आमसभा को संबोधित करेंगीं. यहां से दोपहर 2.30 बजे रायपुर पहुंचकर अपरान्ह 2.50 बजे रायपुर पश्चिम विस क्षेत्र के रामनगर शुक्रवारी बाजार में आमसभा लेंगीं. 

मध्य प्रदेश में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सभाएं 

मध्य प्रदेश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की सभाएं होने वाली हैं. भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज सवा दो बजे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा और शाम सवा पांच बजे इंदौर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी तरह भाजपाध्यक्ष शाह सिंगरौली में 11 बजे, उमरिया में 12 बजे, सीधी में ढाई बजे, रीवा के देवतालाब में साढ़े तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से शाम पौने पांच बजे वे सतना जिले के मैहर पहुंचेंगे.