logo-image

छत्‍तीसगढ़ के CM के काफिले में कम होंगी गाडियां, जानिए क्‍या है इसकी वजह

छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का काफिला छोटा होगा.सीएम प्रोटोकॉल में पहले मुख्यमंत्री के काफिले में 13 गाड़ियां हुआ करती थीं

Updated on: 19 Dec 2018, 02:45 PM

रायपुर:

छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का काफिला छोटा होगा.सीएम प्रोटोकॉल में पहले मुख्यमंत्री के काफिले में 13 गाड़ियां हुआ करती थीं, लेकिन बघेल के निर्देश पर काफिले की गाड़ियां कम कर दी गयी है.अब उनके काफिले में 9 गाड़ियां ही रहेगी.ये फैसला उन्होंने इसलिए लिया है ताकि आम लोगों को कम परेशानी हो.दरअसल ज्यादा लंबा काफिला होने की वजह से लोगों को ट्रैफिक में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.लिहाजा भूपेश बघेल आमलोगों की परेशानियों को समझते हुए अपने काफिले की गाड़ियों की संख्या को कम करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ेंः रायपुर में सीएम भूपेश बघेल के पड़ोसी होंगे पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ रमन सिंह

साथ ही CM भूपेश बघेल ने अफसरों को इस बात के भी निर्देश दिये हैं कि सीएम के काफिले की वजह से एंबुलेंस को नहीं रोका जाये.उन्होंने अफसरों को कहा है कि काफिले की वजह से कई दफा एंबुलेंस भी फंसी रह जाती है, ऐसे में इमरजेंसी सेवाएं बाधित ना हो, इसका भी ख्याल रखा जाये.और साथ ही साथ ट्रैफिक को ज्यादा लंबे समय तक रोक के न रखा जाए इस का भी निर्देश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अफसरों को दिया है.उन्होंने कहा है कि काफिले के वक्त ये कोशिश की जाये, कि किसी भी सिग्नल पर ट्रैफिक ज्यादा वक्त तक ना रोकी जाये.