logo-image

Petrol-Diesel Price: गाड़ी में तेल भरवाने से पहले चेक कर लें रेट, कई राज्यों में बदला पेट्रोल-डीजल का भाव

Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भाव में हुई उठापटक के बाद देश के कई राज्यों में पेट्रोल औऱ डीजल के भाव बदल गए हैं...

Updated on: 16 Apr 2024, 08:05 AM

New Delhi:

Petrol-Diesel Price Today: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस क्रम में वैश्विक बाजार में आज यानी मंगलवार को कच्चे तेल के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज डब्ल्यूटीआई का रेट 86.06 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. जबकि ब्रेंट क्रूड 90.74 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. कच्चे तेल के भाव में हुए फेरबदल का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट बदल गए हैं. 

सरकारी तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट

इस बीच देश की सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे  देशभर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Latest Price) जारी कर दिए गए हैं. इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल के भाव में होने वाली हलचल के आधार पर भारत में रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय किए जाते हैं. यही वजह है कि ईंधन के भाव में आपको रोजाना थोड़ा-बहुत फेरबदल देखने को मिलता है. ऐसे में अच्छा होगा कि पेट्रोल या डीजल पंप पर तेल भराने से पहले आप तेल के नए भाव पर नजर डाल लें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14 मार्च 2024 को देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपए की कटौती कर जनता को राहत प्रदान की थी. हालांकि तब से अब तक ईंधन के भाव में कोई नया बदलाव देखने को नहीं मिला है. ऐसे में जानते हैं देश में आज पेट्रोल और डीजल के नए भाव- 

दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम आज

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

देश के अन्य शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट?

  • नोएडा में पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 94.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.80 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर