logo-image

Petrol Diesel Price: ईद से पहले बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर में ईंधन का रेट

Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में हुई हलचल के बाद देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट बदल गए हैं...

Updated on: 10 Apr 2024, 08:11 AM

New Delhi:

Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल महंगा हो गया है. इस क्रम में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 89.39 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 85.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़े कच्चे तेल के भाव का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्यों पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट बदल गए हैं. गनीमत यह है कि दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से 14 मार्च को पेट्रोल औऱ डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी. 

दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में आज तेल का भाव

इस बीच देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 94.72 रुपए प्रति लीटर है. जबकि डीजल का रेट यहां 87.62 रुपए लीटर पर बना हुआ है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल का रेट 104.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.15 रुपए प्रति लीटर के भाव पर है. कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल के रेट क्रमशः 103.94 रुपए व 90.76 रुपए प्रति लीटर हैं. देश को चौथे महानगर चेन्नई में पेट्रोल का भाव 100.75 रुपए लीटर है और डीजल 92.34 रुपए लीटर पर बिक रहा है. 

देश के इन शहरों में पेट्रोल- डीजल के ताजा रेट

  • -नोएडा में पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर
  • -गुरुग्राम में पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर
  • -बेंगलुरु में पेट्रोल 99.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर
  • -चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
  • -हैदराबाद में पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
  • -जयपुर में पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
  • -पटना में पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
  • -लखनऊ में पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर