logo-image
लोकसभा चुनाव

Gold Price Today: दुल्हन के लिए गहने बनवाने का यही है सही मौका! सर्राफा बाजार में जारी गिरावट

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में आज भी गिरावट का दौर जारी है. सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भी बाजार में दिनभर गिरावट देखने को मिली. इस दौरान सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली.

Updated on: 30 Apr 2024, 02:35 PM

नई दिल्ली:

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार लगातार दूसरे दिन भी गिरावट बनी हुई है. सोमवार के बाद मंगलवार को सर्राफा बाजार लाल निशान के साथ खुला. उसके बाद से ही इसमें लगातार गिरावट हो रही है. दोपहर दो बजे तक सोने के दाम में 610 रुपये प्रति दस ग्राम तक तो, चांदी 1220 रुपये तक सस्ती हो गई. इसी के साथ 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव गिरकर 65,248 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत 71,180 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं. उधर चांदी की कीमत में गिरावट के बाद ये 81,230 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई.

एमसीएक्स और विदेशी बाजार में धातुओं के दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.87 प्रतिशत यानी 622 रुपये की गिरावट के साथ 70,980 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 1.56 प्रतिशत यानी 1283 रुपये गिरकर 81,200 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. जबकि विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 1.47 प्रतिशत यानी 34.60 डॉलर की गिरावट के साथ 2,323.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव 2.74 प्रति प्रतिशत यानी 0.76 डॉलर गिरकर 26.90 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

ये भी पढ़ें: Stock Market Opening: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, 74,800 पर खुला सेंसेक्स, नई ऊंचाई पर बैंक निफ्टी

देश के अन्य शहरों में सोने-चांदी की कीमत

दिल्ली में गिरावट के बाद 22 कैरेट वाला सोना 65,001 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 70,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं दिल्ली में चांदी की कीमत 80,940 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है. मुंबई में सोने (22 कैरेट) का भाव 65,083 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. जबकि चांदी की कीमत 81,040 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं.

कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 65,001 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 70,910 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी की कीमत कोलकाता में 80,930 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं. उधर चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 65,276 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 71,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 81,270 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: आम चुनाव के बीच इन शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं ईंधन के नए दाम