logo-image
लोकसभा चुनाव

Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट, जानें आज क्या हैं आपके शहर में दाम

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में इस सप्ताह गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी बाजार में गिरावट जारी रही. मंगलवार को सोने और चांदी के दाम भारी गिरावट के साथ बंद हुए.

Updated on: 01 May 2024, 01:38 PM

नई दिल्ली:

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार कल यानी मंगलवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं आज बाजार में छुट्टी होने की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. लेकिन कल सुबह और शाम की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को दोपहर 12 बजे के आसपास सोने (22 कैरेट) की कीमत जहां 65,606 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही थी वो कीमत शाम को गिरकर 64,781 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई. यानी मात्र तीन घंटों के अंदर सोने के दाम 825 रुपये कम हो गए.

जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 71,570 से गिरकर 70,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. यानी दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में 900 रुपये की गिरावट आ गई. वहीं चांदी का भाव कल यानी मंगलवार को दोपहर 12 बजे के आसपास  82,470 रुपये प्रति किग्रा था जो शाम को बाजार बंद होने पर 80,970 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया. यानी इस दौरान चांदी की कीमत में 1500 रुपये तक की गिरावट हो गई.

ये भी पढ़ें: GST Collection: जीएसटी कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, अप्रैल में 12.4 फीसदी उछाल, सरकारी खजाने में आया इतना पैसा

MCX और विदेशी बाजार में सोने-चांदी का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.07 प्रतिशत यानी 51 रुपये चढ़कर 70,466 रुपये पर बंद हुआ. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.10 प्रतिशत यानी 80 रुपये बढ़कर 80,931 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड करती दिखी. जबकि विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना के भाव 0.26 प्रतिशत यानी 6 डॉलर गिरकर 2,296.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.10 प्रतिशत यानी 0.03 डॉलर चढ़कर 26.68 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई हैं.

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव

राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट सोने का भाव 64,552 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 70,420 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि चांदी का भाव यहां 80,680 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 64,662 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 70,540 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 80,820 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

ये भी पढ़ें: Bomb Threat Today: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर सामने आया ये कनेक्शन! क्या था मकसद

कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 64,579 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 70,450 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी का भाव यहां 80,710 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 64,854 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 70,750 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत 81,060 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.