logo-image

भारत बनेगा EV मैन्युफैक्चरिंग का हब, Suzuki Motor Corp ने किया 104.4 अरब रुपए के निवेश का ऐलान

भारत सरकार का दावा है की साल 2047 तक 100% इलेक्ट्रिक व्हीकल दौडने लगेंगी, जीससे प्रदूशड और पेट्रोल और डीजल के दाम से छुट्कारा मिलेगा

Updated on: 21 Mar 2022, 10:36 PM

नई दिल्ली:

बाजर के दिग्गजों की माने तो भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल   (Electric Vehical)  का भविष्य सुनेहरा होने वाला है, EVs को भारतीय बाजर (Indian Market) से भी अच्छा रिस्पॉन्स  मिला है और इसी को देखते हुए इलेक्ट्रिक कार बानाने वाली कंपनीयों नें इस छेत्र में अपना रुख अपना लिया है।  वहीं भारत सरकार का दावा है की साल 2047 तक 100% इलेक्ट्रिक व्हीकल दौडने लगेंगी, जीससे प्रदूशड और पेट्रोल और डीजल के दाम से छुट्कारा मिलेगा.

Suzuki Motor Corp का बड़ा ऐलान

जापानी ऑटोमेकर कंपनी Suzuki Motor Corp भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी के निर्माण के लिए भारत में 104.4 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है, Suzuki Motor Corporation जल्द ही गुजरात में बैटरी बानाने का प्लांट लगाने वाली है, जिसका इन्वेस्टमेंट 150 अरब येन होगा, साथ ही कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ भी करार किया है Suzuki Motor Corporation ने स्टेटमेंट  जारी कर के पब्लिक डोमेन से जानकारी दी है.

 

यह भी पढ़ें: Ruchi Soya FPO: रुचि सोया ने FPO के लिए प्राइस बैंड तय किया, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

इस समय देश में प्रदूषण की समस्या काफी गंभीर है , इस कारण भारत सरकार पर्यावरण के अनुकूल EVs के बढ़ावे को काफी जोर दे रही है, इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी और भारत दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी इस निवेश पर विषेश चर्चा की 19 मार्च 2022 को आयोजित इंडिया-जापान इकोनॉमिक फोरम में MoU साइन किया गया, जिससे देश की देश की अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी और विवेश से देश में रोजगार को बढ़ावा भी मिलेगा.