logo-image

दिल्ली-एनसीआर में महंगाई का डबल अटैक, पेट्रोल और डीजल के बाद बढ़े CNG-PNG के दाम

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बाद पीएनजी-सीएनजी के दाम भी बढ़ने जा रहे है।

Updated on: 01 Apr 2018, 11:51 PM

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बाद पीएनजी-सीएनजी के दाम भी बढ़ने जा रहे है। दिल्ली और एनसीआर वासियो पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है।

पीएनजी 25.99 रुपये प्रति यूनिट (एससीएम) से बढ़कर 27.14 रुपये प्रति एससीएम (स्टैंडर्ड प्रति क्यूबिक मीटर) हो गया है।

पीएनजी की कीमत में 1.15 रुपये प्रति एससीएम का इजाफा किया गया है। एनसीआर में पीएनजी के दाम बढ़कर 28.84 रुपये प्रति यूनिट हो गए हैं।

सीएनजी के दामों में 90 पैसे से लेकर एक रूपये प्रति किग्रा का इजाफा किया गया है।

और पढ़ें: मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल की कीमत चार साल के अधिकतम स्तर पर, डीजल अब तक का सबसे महंगा

दिल्ली में सीएनजी के दाम 40.61 रुपये प्रति किग्रा कर दिया गया है, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक रुपये की बढ़त के साथ दाम 47.05 रुपये प्रति किग्रा हो गए हैं।

बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत चार साल के उच्चस्तर पर 73.73 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल की कीमत 64.58 रुपये प्रति लीटर हो गई।

14 सितंबर 2014 के बाद पेट्रोल के दाम दिल्ली में सबसे ज्यादा पहुंच चुका है, उस वक्त पेट्रोल का दाम 76.06 रुपये प्रति लीटर था। वहीं डीजल की कीमत दिल्ली में इससे पहले सबसे ज्यादा 7 फरवरी 2018 को 64.22 रुपये प्रति लीटर हुई थी।

बता दें कि दक्षिण एशियाई देशों के बीच भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत सबसे ज्यादा है क्योंकि पंप की दर टैक्स के कारण ज्यादा होती है।

और पढ़ें: क्या महंगा होगा मालढ़ुलाई, आज से लागू होगा ई-वे बिल, जानिए क्या है यह