logo-image

Rupee Open Today 16th Oct 2019: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया कमजोर, 5 पैसे गिरकर खुला भाव

Rupee Open Today 16th Oct 2019: बुधवार को अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 71.59 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है.

Updated on: 16 Oct 2019, 09:12 AM

highlights

  • बुधवार को डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 5 पैसे की नरमी के साथ खुला
  • अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 71.59 प्रति डॉलर के भाव पर खुला
  • बीते सत्र में डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 71.54 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था

मुंबई:

Rupee Open Today 16th October 2019: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये (Indian Rupee) में आज कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 5 पैसे की नरमी के साथ खुला है. अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 71.59 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 71.54 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Petrol Price Today 16th Oct 2019: घर से निकल रहे हैं तो जरूर चेक कर लें आज के पेट्रोल-डीजल के रेट, देखें पूरी लिस्ट

रुपये पर जानकारों का नजरिया

इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक रुपया अक्टूबर वायदा में 71.70 के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 71.85 का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 71.35 का रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today 16th Oct 2019: MCX पर सोना आज महंगा होगा या सस्ता, जानें एक्सपर्ट्स की बेहतरीन टिप्स

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में स्पॉट रुपये में 71.30-71.70 के दायरे में कारोबार की संभावना है. उनका कहना है कि रुपया अक्टूबर वायदा में 71.45 के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 71.25 के भाव पर स्टॉपलॉस और 71.80 का लक्ष्य रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ICICI बैंक ने ग्राहकों को किया आगाह, ऐसा करें नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

एंजेल कमोडिटी (Angel Commodity) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक अमेरिकी डॉलर में मजबूती की वजह से आज रुपये में कमजोरी आ सकती है. आज के कारोबार में स्पॉट रुपये में 71.20-71.90 के दायरे में कारोबार की संभावना है. उनका कहना है कि आज रुपया अक्टूबर वायदा में 71.40 के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 71.20 और लक्ष्य 71.70 का लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: वोडाफोन (Vodafone) के इस प्लान में यूजर्स को मिल रहा है 150GB अतिरिक्त डेटा

आनंद राठी (Anand Rathi) के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी (Jigar Trivedi) के मुताबिक रुपया अक्टूबर वायदा में 71.70 के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 71.85 का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 71.40 का रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Aadhaar: इस सुविधा के जरिए घर बैठे अपडेट करा सकेंगे अपना आधार कार्ड

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक रुपया अक्टूबर वायदा में 71.40 के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. रुपये में स्टॉपलॉस 71.25 और लक्ष्य 71.80 का रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: दिवाली और छठ के लिए नहीं मिला कन्फर्म टिकट तो घबराएं नहीं, इन नई ट्रेनों में करा सकते हैं रिजर्वेशन

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)