logo-image

Rupee Open Today 1 Sep 2020: डॉलर के मुकाबले रुपये में जोरदार तेजी, 37 पैसे बढ़कर खुला भाव

Rupee Open Today 1 Sep 2020: मंगलवार (1 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 37 पैसे की मजबूती के साथ 73.24 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है.

Updated on: 01 Sep 2020, 10:14 AM

मुंबई:

Rupee Open Today 1 Sep 2020: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपये (Rupee) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. मंगलवार (1 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 37 पैसे की मजबूती के साथ 73.24 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.61 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Sensex Open Today: मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, निफ्टी 11,450 के ऊपर

रुपये पर एक्सपर्ट का नजरिया

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में में रुपये में 73.30 के लक्ष्य के लिए 73.75 के भाव पर बिकवाली से फायदा है. इस सौदे के लिए 74 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. आज के कारोबार में स्पॉट रुपये में 73.20-73.70 के दायरे में कारोबार के आसार हैं.

यह भी पढ़ें: जानकार आज सोने-चांदी में लगा रहे हैं तेजी का अनुमान, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया सितंबर वायदा में 73.70 के भाव पर बिकवाली करके 73.20 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. रुपये के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 74.10 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक रुपया वायदा में 73.70 के लक्ष्य के लिए 73.50 के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 73.35 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया सितंबर वायदा में 73.2-73 के लक्ष्य के लिए 73.5 के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 73.7 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सस्ते में सोना खरीदने का मौका, जल्दी कीजिए सिर्फ 5 दिन है मौका

पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपये में 73.20-73.00 का सपोर्ट और 73.80-74.00 का रेसिस्टेंस है.

यह भी पढ़ें: निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ला रही है गारंटीड रिटर्न वाली पेंशन स्कीम

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)