logo-image

एक दिन की राहत के बाद शनिवार को फिर Petrol- Diesel की कीमत में 80 पैसे का उछाल  

पिछले 10 दिनों में पेट्रोल- डीजल की कीमत में 7.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपये पार कर चुकी है.

Updated on: 02 Apr 2022, 07:15 AM

highlights

  • दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपये पार कर चुकी है
  • मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल का दाम 115 रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है

नई दिल्ली:

Petrol- Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, वहीं इससे आम आदमी को एक दिन की राहत मिली. एक दिन की राहत के बाद फिर शनिवार को पेट्रोल- डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा कर दिया गया है. पिछले 10 दिनों में पेट्रोल- डीजल की कीमत में 7.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपये पार कर चुकी है, वहीं आर्थिक राजधानी मुबंई में 1 लीटर पेट्रोल का दाम 115 रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है. 

यह भी पढ़ेंः बड़ा झटकाः अब कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर ने मारी 250 रुपये ऊंची छलांग

चार महानगरों में शनिवार 2 अप्रैल 2022 को ये रहेंगे पेट्रोल- डीजल के दाम
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 80 पैसे उछाल के बाद 102.61 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. डीजल की कीमत में भी प्रति लीटर 80 पैसे का उछाल रहा. डीजल की नई कीमत 93.87 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.

मुंबई में तेल की कीमतों में प्रति लीटर 85 पैसे का इजाफा हुआ है. पेट्रोल की कीमत 117.57 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल के लिए 101.79 रुपये प्रति लीटर देने होंगे.
कोलकाता में प्रति लीटर 84 पैसे कीमत बढ़ने के बाद पेट्रोल की कीमत 112.19 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. डीजल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ने के बाद 97.02 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.
चेन्नई में पेट्रोल- डीजल की कीमत 76 पैसे प्रति लीटर बढ़ने के बाद नई कीमत 108.21 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.