logo-image

Petrol Diesel Prices Today: इन राज्यों में फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं ईंधन की नई कीमतें

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. इसी बीच गुरुवार को एक बार फिर से क्रूड ऑयल के भाव में गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया.

Updated on: 21 Dec 2023, 10:06 AM

highlights

  • कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट 
  • कई शहरों में बदली पेट्रोल-डीजल की कीमतें
  • दिल्ली-मुंबई में तेल के दाम स्थिर

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Prices Today: पिछले दो दिनों ने देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो रही हैं. गुरुवार को भी भारतीय बाजार में ईंधन सस्ता हो गया. उधर वैश्विक बाजार में भी आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 0.47 फीसदी यानी 0.35 डॉलर कम होकर 73.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं. जबकि ब्रेंड क्रूड का भाव 0.44 प्रतिशत यानी 0.35 डॉलर की गिरावट के बाद 79.35 डॉलर प्रति बैरल हो गया. देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट के बीच देश के चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह समेत इन नेताओं को मिला न्योता, 22 जनवरी को समारोह

यूपी में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज गिरावट आई है. गुरुवार को दिल्ली से सटे नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 42 तो डीजल 39 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.58 और 89.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि आगरा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2-2 पैसे का इजाफा हुआ है. अब यहां तेल का भाव 96.38 और 89.55 रुपये लीटर चल रहा है.

प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 41-40 पैसे चढ़कर 97.07 और 90.26 रुपये लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 17-17 पैसे गिरकर 96.74 और 89.92 रुपये लीटर हो गया है. जबकि लखनऊ में तेल की कीमतें 10-10 पैसे बढ़कर 96.57 और 89.76 रुपये लीटर हो गई हैं. वाराणसी में पेट्रोल 60 तो डीजल 59 पैसे बढ़कर 97.49 और 90.67 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 8 महीने बाद कोरोना की दस्तक से हड़कंप, इस शहर में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य

देश के अन्य राज्यों में ईंधन की दरें

हरियाणा के भिवाड़ी में पेट्रोल 49 पैसे महंगा होकर 97.99 और डीजल 46 पैसे चढ़कर 90.82 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि गुरुग्राम में तेल की कीमतों में 4-4 पैसे का इजाफा हुआ है. यहां पेट्रोल 96.93 और डीजल 89.80 रुपये लीटर बिक रहा है. हिसार में पेट्रोल-डीजल 26-25 पैसे गिरकर 97.45 और 90.29 रुपये हो गया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में पेट्रोल-डीजल 45-40 पैसे चढ़कर क्रमशः 109.13 और 94.36 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: निलंबित सांसदों का आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, संसद से विजय चौक तक जुलूस निकालकर करेंगे विरोध

रीवा में तेल की कीमतें 7-6 पैसे गिरकर 110.98 और 96.06 रुपये लीटर हो गई हैं. राजस्थान के हनुमानगढ़ में पेट्रोल 48 तो डीजल 44 पैसे सस्ता होकर 112.06 और 96.95 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि नागौर में पेट्रोल-डीजल 65-58 पैसे गिरकर 108.87 और 94.08 रुपये लीटर पर आ गया है. उदयपुर में ईंधन की कीमतें क्रमशः 35-31 पैसे चढ़कर 109.27 और 94.44 रुपये लीटर हो गई हैं.

चारों महानगरों में तेल की कीमतें

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.73 94.33