logo-image

Petrol Diesel Prices Today: इन राज्यों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कहां क्या है तेल की कीमतें

Petrol Diesel Prices Today: देश के कई शहरों में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. जबकि वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में उछाल देखने को मिला.

Updated on: 02 Jan 2024, 10:49 AM

highlights

  • क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल
  • देश के कई शहरों में सस्ता हुआ ईंधन
  • चारों महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल होने लगा है. मंगलवार को क्रूड ऑयल के दाम बढ़ गए. इसके साथ ही देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. मंगलवार (2 जनवरी) को डब्ल्यूटीआई की कीमतों में 1.40 फीसदी यानी एक डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद ये बढ़कर 72.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 1.56 प्रतिशत यानी 1.20 डॉलर महंगा होकर 78.24 डॉलर प्रति बैरल हो गया. देश के चार प्रमुख महानगरों को छोड़कर कई शहरों में आज तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: राम मंदिर के लिए हुआ मूर्ति का चयन, 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

यूपी के इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

वाराणसी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 28 और 27 पैसे की गिरावट आई हैं. यहां पेट्रोल 96.89 और डीजल 90.08 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि शाहजहांपुर में पेट्रोल 16 पैसे गिरकर 96.87 और डीजल 15 पैसे गिरकर 90.06 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल 80 पैसे सस्ता होकर 96.66 और डीजल 78 पैसे गिरकर 89.86 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल क्रमश: 36 - 35 पैसे महंगा होकर 96.99 और 90.13 रुपये लीटर हो गया है. जबकि आगरा में पेट्रोल-डीजल का भाव 23-23 पैसे चढ़कर क्रमशः 96.63 और 89.80 रुपये लीटर हो गया है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 2-2 पैसे गिरकर 96.79 और 89.97 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर भारत में गलन वाली ठंड, शीतलहर की चपेट में दिल्ली, यूपी और राजस्थान, देरी से चल रहीं ट्रेन

इन शहरों में भी हुआ तेल की कीमतों में बदलाव

राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल-डीजल 14-13 पैसे गिरकर क्रमशः 113.34 और 98.11 रुपये लीटर हो गया है. हनुमानगढ़ में पेट्रोल 67 तो डीजल 60 पैसे सस्ता हुआ है. अब यहां पेट्रोल 111.94 और डीजल 96.85 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि उदयपुर में पेट्रोल-डीजल 8-7 पैसे चढ़कर 109.27 और 94.44 रुपये लीटर हो गया है. उधर बिहार के गया में पेट्रोल-डीजल 24-24 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 108.61 और 95.31 रुपये लीटर चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Hit And Run Law: बस और ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का दिखने लगा असर, पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी लाइन

जबकि वैशाली में पेट्रोल 63 तो डीजल 57 पैसे गिरकर 107.30 और 94.09 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार के औरंगाबाद में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 15-14 पैसे चढ़कर 108.90 और 95.59 रुपये लीटर हो गया है. ओडिशा के जगतसिंहपुर में पेट्रोल 54 पैसे गिरकर 102.71 और डीजल 52 पैसे सस्ती होकर 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है. सोनापुर में पेट्रोल 9 पैसे गिरकर 104.59 और डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 96.13 रुपये लीटर बिक रहा है.

चारों महानगरों में तेल की कीमतें आज भी स्थिर

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24