logo-image

Petrol Diesel Prices Today: देश के इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं ईंधन की नई कीमतें

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इनदिनों लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं बुधवार यानी आज भी कच्चा तेल महंगा हो गया.

Updated on: 03 Jan 2024, 08:59 AM

highlights

  • आज भी बढ़ीं क्रूड ऑयल की कीमतें
  • देश के कई शहरों में बदले तेल के दाम
  • दिल्ली समेत चारों महानगरों ईंधन की कीमतें स्थिर

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इनदिनों लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं बुधवार यानी आज भी कच्चा तेल महंगा हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 जनवरी को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.10 फीसदी यानी 0.07 डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद ये चढ़कर 70.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं ब्रेट क्रूड की कीमतों में बुधवार सुबह लगातार उतार चढ़ाव बना रहा और ये 0.03 प्रतिशत यानी 0.02 डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 75.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में तेल कती कीमतों में बदलाव हो गया.

ये भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक सितम ढा रही ठंड, कई राज्यों में स्कूल बंद, देरी से चल रहीं ट्रेन

देश के इन शहरों में बदले तेल के दाम

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जिन शहरों में तेल के दाम बदले हैं उनमें औरेया का नाम शामिल है. यहां तेल की कीमतें 2-2 पैसे बढ़कर 96.96 और 90.13 रुपये लीटर हो गई हैं. जबकि बरेली में पेट्रोल-डीजल 35-35 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.33 और 89.52 रुपये लीटर हो गया है. फर्रुखाबाद में पेट्रोल-डीजल 5-5 पैसे महंगा होकर क्रमशः 97.06 और 90.24 रुपये लीटर हो गया है. जबकि गोरखपुर में तेल की कीमतें 2-2 पैसे चढ़कर क्रमशः 96.81 और 89.99 रुपये लीटर पर पहुंच गई हैं. राज्य के अन्य शहरों में तेल की कीमतें आज स्थिर बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: Earthquake: आधे घंटे में दो बार कांपी अफगानिस्तान की धरती, इतनी रही भूकंप की तीव्रता

उधर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पेट्रोल 46 पैसे चढ़कर 109.04 रुपये लीटर हो गया है. जबकि यहां डीजल की कीमत 42 पैसे बढ़कर 94.26 रुपये लीटर हो गई है. इंदौर में पेट्रोल-डीजल 52 और 48 पैसे महंगा होकर क्रमशः 109.10 और 94.34 रुपये लीटर हो गया है. उज्जैन में तेल का भाव 2-2 पैसे चढ़कर क्रमशः 109.02 और 94.27 रुपये लीटर पहुंच गया है. सतना में पेट्रोल-डीजल के दाम 14 और 13 पैसे बढ़कर क्रमशः 110.86 और 95.95 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना Industrial Area में लगी आग, 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

दिल्ली समेत चारों प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24