logo-image

Petrol Diesel Prices Today: देश में बदलीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, कच्चे तेल के दाम में हुआ इजाफा

Petrol Diesel Prices Today: देश के कई शहरों में रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. जबकि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ गए. वहीं दिल्ली और मुंबई में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Updated on: 07 Apr 2024, 08:51 AM

highlights

  • वैश्विक बाजार में आज भी महंगा हुआ क्रूड ऑयल
  • देश के कई शहरों में बदलीं तेल की कीमतें
  • दिल्ली-मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा जारी है. क्रूड ऑयल की कीमतों में पिछले कई दिनों से जारी बढ़ोतरी का सिलसिला आज भी जारी है. रविवार को डब्ल्यूटीआई की कीमतों में 0.37 प्रतिशत यानी 0.32 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ. इसके बाद ये 86.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.57 प्रतिशत यानी 0.52 डॉलर चढ़कर 91.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. इसी के साथ देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं. हालांकि दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं.

इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

देश के कई शहरों में आज यानी रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी तेल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. रविवार को यहां पेट्रोल 22 पैसे महंगा होकर 94.94 और डीजल 25 पैसे चढ़कर 88.08 रुपये लीटर पर पहुंच गया. जबकि गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 38-44 पैसे चढ़कर 94.84 और 87.98 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र के जलगांव में पेट्रोल 30 पैसे महंगा होकर 105.11 और डीजल 32 पैसे बढ़कर 91.63 रुपये लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी आज बिहार के नवादा से देंगे सियासी पैगाम, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

रत्नागिरि में भी तेल की कीमतें बढ़ गई. यहां पेट्रोल 27 और डीजल 33 पैसे महंगा होकर क्रमशः 105.79 और 92.29 रुपये लीटर बिक रहा है. जयपुर में पेट्रोल-डीजल 2-3 पैसे चढ़कर 104.88 और 90.36 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के बेगूसराय में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 104.99 और डीजल 9 पैसे चढ़कर 91.84 रुपये लीटर बिक रहा है. पटना में पेट्रोल-डीजल 88-83 पैसे महंगा होकर क्रमशः 106.06 और 92.87 रुपये लीटर बिक रहा है. 

यहां कम हुए ईंधन के दाम

उधर प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 26-25 पैसे टूटकर 95.13 और 88.31 रुपये लीटर पर आ गए.  आगरा में भी पेट्रोल-डीजल 28-32 पैसे सस्ता होकर 94.42 और 87.47 रुपये लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल का भाव 3-4 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.53 और 87.62 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल 7 पैसे गिरकर 94.85 और डीजल 8 पैसे गिरकर 88.00 रुपये लीटर हो गया है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में पेट्रोल-डीजल की कीमत 6-6 पैसे गिरकर क्रमशः 104.38 और 90.90 रुपये लीटर हो गई है. अजमेर में पेट्रोल 17 पैसे गिरकर 104.52 और डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 90.03 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: इन राज्यों को मिल सकती है भीषण गर्मी से राहत, तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की आशंका

दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर

दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर हैं. दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल  87.62 रुपये लीटर बना हुआ है. मुंबई में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 104.21 और 92.15 रुपये बिक रहा है. जबकि कोलकाता में ईंधन की कीमतें 103.94 और 90.76 रुपये लीटर बनी हुई हैं. उधर चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.75 और डीजल 92.34 रुपये लीटर बिक रहा है.