logo-image

खुशखबरी: कल से शुरू हो रही है Post Office में ये सर्विस! ग्राहकों की होगी मौज

Post Office Electronic funds transfer Service: सरकार कल से पोस्ट ऑफिस (Post Office) के खाताधारकों को एक बड़ी सुविधा देने जा रही है. 31 मई से पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर (Electronic funds transfer) की सुविधा मिलेगी.

Updated on: 30 May 2022, 10:29 AM

highlights

  • पोस्ट ऑफिस में NEFT 18 मई से शुरू हो चुकी है
  • कल से RTGS की सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे
  • सर्विस के लिए राशि के हिसाब से चार्जेस भी लगेंगे

नई दिल्ली:

Post Office Electronic funds transfer Service: अगर आप भी पोस्ट ऑफिस के खाताधारक हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं. सरकार कल से पोस्ट ऑफिस (Post Office) के खाताधारकों को एक बड़ी सुविधा देने जा रही है. कल यानि 31 मई से पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर (Electronic funds transfer) की सुविधा मिलेगी. पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट होल्डर्स (Post Office Saving Account Holders) को आरटीजीएस (Real time gross settlement) की सुविधा मिलेगी इसके बाद से ग्राहक एक खाते से दूसरे खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे.

NEFT हो चुकी है शुरु
ऑनलाइन पैसे फास्ट ट्रांसफर करने के लिए सरकार पहले ही NEFT (national electronic funds transfer) सर्विस को ग्राहकों के लिए शुरू कर चुकी है. पोस्ट ऑफिस ने अपने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि NEFT (national electronic funds transfer) की सुविधा 18 मई को शुरू हो चुकी है जबिक कल से यानि 31 मई से आरटीजीएस (Real time gross settlement) की सुविधा का भी लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः सरकार दे रही है मौका, IRCTC की मदद से होगी अब आपकी बंपर कमाई

NEFT सर्विस का इतना लगेगा चार्ज
NEFT (national electronic funds transfer) सर्विस इस्तेमाल करने के लिए राशि के आधार पर शुल्क लिया जाएगा. 

10 हजार रुपये तक की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर 2.5 रुपये और जीएसटी चार्जेस देने होंगे.
1 लाख रुपये तक की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर 5 रुपये और जीएसटी चार्जेस देने होंगे.
2 लाख रुपये तक की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर 15 रुपये और जीएसटी चार्जेस देने होंगे.
2 लाख से ज्यादा धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर 25 रुपये और जीएसटी चार्जेस देने होंगे.