logo-image

Best Mileage Bikes in India Under 70000: दमदार लुक, शानदार माइलेज और धाकड़ इंजन, ये हैं Top 3 माइलेज बाइक्स

भारत में बाइक खरीदते वक्त लोग अक्सर माइलेज पर खूब ध्यान देते हैं. इसी के चलते भारतीय ऑटो बाजार में बेहतरीन माइलेज वाली बाइक्स की डिमांड दिन-ब-दिन लगातार बढ़ती जा रही है.

Updated on: 22 Apr 2024, 01:30 PM

नई दिल्ली:

भारत में बाइक खरीदते वक्त लोग अक्सर माइलेज पर खूब ध्यान देते हैं. इसी के चलते भारतीय ऑटो बाजार में बेहतरीन माइलेज वाली बाइक्स की डिमांड दिन-ब-दिन लगातार बढ़ती जा रही है. ताकि लोग अपना सफर आरामदायक के साथ-साथ काफी किफायती भी बना सकें. इसलिए आज इस आर्टिकल में हम उन कुछ चुनिंदा बेहतरीन माइलेज वाली बाइक्स के बारे में जानेंगे, जो न सिर्फ आपको एक खूबसूरत सफर तय करने में मदद करेगी, बल्कि जेब ढीली होने से भी बचाएगी. तो चलिए शुरू करते हैं...

1. TVS Raider

टीवीएस रेडर दोनों पहियों के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है, जिसमें फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेकर हैं. यह तीन वेरिएंट और छह रंगों के साथ आता है. साथ ही  84,500 रुपये की किफायती कीमत इसे और भी ज्यादा शानदार बनाती है. टीवीएस रेडर की इंजन कैपेसिटी 124.8 सीसी है, जिसमें सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन है, जिसका पीक टॉर्क 6,000 आरपीएम है. इसमें एलईडी हेडलाइट, बॉडी-कलर हेडलाइट काउल, बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर, स्प्लिट-सीटाइल सैडल, इंजन काउल जैसी कई खूबियां हैं. इसमें नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, मैसेज और इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन, साथ ही एक यूएसबी चार्जर जैसे सुविधाएं भी हैं. 

2. Hero Splendor Plus

हीरो स्प्लेंडर प्लस 71,495 रुपये की किफायती कीमत पर उपलब्ध है. ये नौ रंगों और चार वेरिएंट में आती है. हीरो स्प्लेंडर प्लस दोनों पहियों के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है, जिसमें फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक हैं. बाइक का वजन 112 किलोग्राम है और इसकी इंजन कैपेसिटी 97.2 सीसी है, जो 7.91 बीएचपी की पावर पैदा करती है. यह मॉडल तीन वेरिएंट्स के साथ आता है जैसे- अलॉय व्हील के साथ किक-स्टार्ट, अलॉय व्हील के साथ सेल्फ-स्टार्ट और अलॉय और i3S के साथ सेल्फ-स्टार्ट. 

3. TVS Radeon

TVS Radeon 70,812 रुपये की काफी किफायती कीमत पर उपलब्ध है. ये दस रंगों के साथ-साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. TVS Radeon दोनों पहियों के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है, जिसमें फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक हैं. बाइक का वजन 116 किलोग्राम है और इसे दो नए कलर में लॉन्च किया गया है. इसकी इंजन कैपेसिटी 110 सीसी है और इसमें बीपर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी डीआरएल और कई अन्य सुविधाएं भी हैं.