logo-image

2000 रुपए के नोट को आखिरी नमस्ते, 1 दिन बाद हो जाएंगे रद्दी

2000 Rupee Note Last Day: 2000 रुपए के नोट का कल लास्ट दिन है. इसलिए जिस किसी के पास भी हैं 7 अक्टूबर की शाम पांच बजे तक जमा कर दें या बदल लें, अन्यथा कल के बाद 2000 का नोट कबाड़ मे तब्दील हो जाएगा.

Updated on: 06 Oct 2023, 03:15 PM

highlights

  • 12,000 करोड़ के 2 हजार के नोट अभी नहीं आए वापस
  • बदलवाने के लिए बचा सिर्फ 1 दिन, फिर  कबाड़ में हो जाएंगे तब्दील 
  • 30 सितंबर को रिजर्व बैंक ने डेट की थी एक्सटेंड

नई दिल्ली :

2000 Rupee Note Last Day: 2000 रुपए के नोट कल के बाद कबाड़ में तब्दील हो जाएंगे.  रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर को अंतिम तारीख को एक्सटेंड करके 7 अक्टूबर तक कर दिया था. लेकिन आज 6 अक्टूबर हैं यानि सिर्फ 1 दिन ही 2000 रुपए के नोट का बचा है. कल के बाद बचे हुए सारे नोट रद्दी में तब्दील हो जाएंगे.  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को बताया कि 2,000 रुपये के नोटों में से 87 फीसदी बैंकों में डिपॉजिट्स के रूप में वापस आ गए हैं. जबकि कुछ नोटों को बदला भी गया है. लेकिन अभी मार्केट में 12,000 करोड़ रुपए के 2000 के नोट शेष बचे हैं. 

यह भी पढ़ें : EPFO: देश के 7 करोड़ कर्मचारियों को मिला त्योहारी गिफ्ट, दशहरा पर खाते में क्रेडिट होगा ब्याज का पैसा

7 अक्टूबर लास्ट डेट 
30 सितंबर को आरबीआई ने बताया था कि 29 तारीख तक 3.42 लाख करोड़ रुपये वापस आए हैं. जबकि और 14,000 करोड़  रुपए अभी वापस  नहीं आए हैं.  मामले को गंभीरता से लेते हुए रिजर्व बैंक ने ने नोटों को वापस करने की समय सीमा और बढ़ा दी है.  यदि इस बार भी 2000 रुपए के नोटों को वापस नहीं किया गया तो वे रद्दी में तब्दील हो जाएंगे. क्योंकि आज तक भी 12 हजार करोड़ रुपए मार्केट में पड़े हैं.  हालांकि इसमें कुछ काला धन भी हो सकता है. 

GDP वृद्धि 6.6% रहने का अनुमान
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वास्तविक GDP वृद्धि 6.5% अनुमानित है... अगले वित्तीय वर्ष 2024 -25 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक GDP वृद्धि 6.6% रहने का अनुमान है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2023-24 के लिए CPI मुद्रास्फीति 5.4% रहने का अनुमान है. शक्तिकांत दास ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल मुद्रास्फीति घटकर 4.6% हो गई, जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में यह 7.3% थी.