logo-image
लोकसभा चुनाव

Baahubali Animation: नये अवतार में रिलीज होगी प्रभास की बाहुबली, ट्रेलर देखकर आ जाएगा मजा

साउथ डायरेक्टर राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली नये अंदाज में दर्शकों के बीच आने वाली है. ये फिल्म का प्रीक्वल है जो काफी दिलचस्प लग रहा है.

Updated on: 02 May 2024, 09:27 PM

नई दिल्ली:

Baahubali Crown of Blood: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' ने इउंटरनेशनल लेवल पर इतिहास रचा था. इस फिल्म की कहानी को लेकर आज भी दर्शकों में रोमांच कायम है. वहीं पहले भाग की रिलीज के बाद एक इंटरनेशनल सवाल बन गया था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? फिल्म के दूसरे भाग को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब ओटीटी पर बाहुबली अलग अवतार में आने वाली है. एसएस राजामौली की ये फिल्म अब एक एनिमेटेड सीरीज में रिलीज होगी. इसका नाम 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' (Baahubali Crown of Blood) रखा गया है. शो का ट्रेलर गुरुवार को लॉन्च किया गया है. इसे मेकर्स फिल्म का प्रीक्वल बता रहे हैं. 

माहिष्मती साम्राज्य पर रक्तदेव का खतरा
माहिष्मती साम्राज्य पर आधारित ये सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लैटफॉर्म हॉटस्टार पर आने वाली है. इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. नया एनिमेटेड प्रोजेक्ट फिल्म फ्रेंचाइजी का प्रीक्वल है. एक बयान के अनुसार, बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड, एक ऐसी कहानी है जहां बाहुबली और भल्लालदेव महिष्मति के महान साम्राज्य को बचाने के लिए साथ लड़ते हैं. दोनों भाई अपनी खटास भूलकर रक्तदेव नाम के रहस्यमय सरदार के खिलाफ सिंहासन की रक्षा के लिए हाथ मिलाते हैं. सीरीज देखकर दर्शक एक्साइटमेंट से भर गए हैं. 

फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया ने अभिनय किया था. एनिमेटेड सीरीज में भी किरदार हूबहू इनके चेहरे से मिले-जुले बनाए गए हैं. हमें प्रभास और राणा दग्गुबाती की झलक देखने को मिलती है.पावर-पैक एक्शन सीरीज़ 17 मई 2024 से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है.

बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड के निर्माता राजामौली ने कहा, “बाहुबली की दुनिया बहुत विशाल है, और फिल्म फ्रेंचाइजी इसका सटीक परिचय थी. यह कहानी पहली बार बाहुबली और भल्लालदेव के एक काले रहस्य को उजागर करेगी क्योंकि दोनों भाइयों ने मिलकर माहिष्मती को बचाया था. हम बाहुबली के प्रशंसकों के लिए इस नए अध्याय को पेश करके और इस कहानी को एनिमेटेड प्रारूप में लाकर बेहद खुश हैं.''