logo-image

दिल्ली कोर्ट ने AAP विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह को भेजा जेल, आदेश के बावजूद नहीं हो रहे थे पेश

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में कमांडो को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

Updated on: 05 Aug 2017, 01:24 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में अदालत में नहीं पेश होने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें 17 अगस्त तक के लिए जेल दिया है।

दरअसल दिल्ली कैंट से आप विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ 2014 में सावर्जनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ था। लेकिन वह इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट के आदेश के बावजूद पिछली कुछ तारीखों से पेश नहीं हुए थे।

शनिवार को आप विधायक कोर्ट में पेश हुए। जहां नाराज कोर्ट ने विधायक सुरेन्द्र को हिरासत में लेकर 17 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

और पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने डीयू के 28 कॉलेजों की फंडिंग पर लगाई रोक