logo-image

मेक्सिको में तूफान 'बीट्रीज' ने दी दस्तक, 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हवा

तूफान की वजह से 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है।

Updated on: 02 Jun 2017, 01:05 PM

ब्रासीलिया:

मेक्सिको के दक्षिणी तट पर तूफान 'बीट्रीज' ने दस्तक दे दी है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, तूफान ने गुरुवार रात को प्यूटरे एंजेल में दस्तक दी और अब यह नौ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है। 

तूफान की वजह से 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है।

राष्ट्रीय मौसम विभाग के मुताबिक, ओक्साका, वेराक्रूज, चियापास और टाबास्को में 250 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि कामपेचे और प्यूबेला में 150 मिलीमीटर से 250 मिलीमीटर बारिश हुई।

गुरेरो और ओक्साका में 2.5 से 3.5 मीटर तक ऊंची लहरे उठने की उम्मीद है।

बंगाल की खाड़ी में 'मोरा' तूफान: कई हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, 3 लाख़ लोगों को निकाला गया बाहर